1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

No. 1 Business Idea: घर बैठे शुरू करें ये सस्ता बिजनेस, होगी छप्परफाड़ कमाई

इस लेख में हम आपको एक ऐसे बेहतरीन बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं. इसमें लागत भी बेहद कम आयेगी और मुनाफा इससे कई ज्यादा होगा.

अनामिका प्रीतम
Ginger and Garlic Paste Business
Ginger and Garlic Paste Business

अगर आप भी इस भाग दौड़ भरी जिंदगी को थोड़ा थामना चाहते हैं तो आज इस लेख में हम आपको एक ऐसे बिजनेस का आइडिया देने जा रहे हैं, जिसे आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं और लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं. इस बिजनेस को कर आप 9 to 6 की नौकरी वाले रुटीन से छूटकारा पा सकते हैं. तो देरी किस बात की पूरा लेख पढ़िए और आप भी शुरू कीजिए अपना बिजनेस...

Ginger and Garlic Paste Business
Ginger and Garlic Paste Business

अदरक और लहसुन के पेस्ट का बिजनेस (Ginger and Garlic Paste Business)

इस बिजनेस आइडिया के फेहरिस्त में सबसे पहला  नाम अदरक और लहसुन के पेस्ट का बिजनेस है. ग्रेवी वाली सब्जी हो या फिर चटपटे स्नेक्स की बात होअदरक और लहसुन के बिना इनका टेस्ट एक दम फीका पड़ जाता है. हालांकि काम की वजह से लोगों के पास इतना वक्त नहीं रहता है कि वह घर में अदरक और लहसुन का पेस्ट तैयार करें. अदरक और लहसुन का पेस्ट बनाने में काफी मेहनत और समय लगता है इसीलिए भी लोग रेडीमेड पेस्ट का उपयोग करते हैं. यही वजह है कि इसकी मांग बाजार में हमेशा ही बनी रहती है. ऐसे में चलिए जानते हैं इसके बिजनेस से जुड़ी कुछ अहम बातें-

इसके बिजनेस के लिए आपको सिर्फ कच्चा माल के रूप में अदरक और लहसुन ही चाहिए होगा. हालांकि इसके साथ PRESERVATIVES का उपयोग भी किया जाता है, ताकि पेस्ट जल्दी ख़राब ना हो सके. इसके अलावा आप इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं बस स्थान चयन करते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें की वहां साफ-सफाई होनी जरूरी है.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनों की भी जरूरत होती है. इन मशीनों के माध्यम से आप इसके छिलकों को आसानी से निकाल सकते हैं, साथ ही इसे महीन पीस सकते हैं और इसे पैकिंग भी कर सकते हैं.

Ginger and Garlic Paste Business
Ginger and Garlic Paste Business

ये मशीनें कुछ इस प्रकार हैं-

  • वाटर जेट वॉशर (Water jet washer)

  • त्वचा को छीलने की मशीन (skin peeling machine)

  • फल मिल/ कोल्हू (Crusher)

  • पप्लिंग मशीन (pulping machine)

  • लपेटने का उपकरण (packing machine)

  • तोलने की मशीन (weighing machine)

  • सील बंद करने वाला मशीन (sealer machine)

  • स्टेनलेस स्टील टैंक (Stainless steel tank)

Ginger and Garlic Paste Business
Ginger and Garlic Paste Business

ये ऊपर दी गई मशीनों को आप चाहें तो ऑनलाइन या फिर अपने किसी भी नजदीकी बाजार में जाकर आसानी से खरीद सकते हैं. ये मशीनें खरीदना इस बात पर निर्भर करता है कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपका बजट क्या है. अपने बजट के हिसाब से शुरुआत में आप बस एक-दो मशीनें भी खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप संपूर्ण स्वचालित मशीनें भी खरीद सकते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. हमारा मकसद आपको बस बिजनेस आइडिया देना है. इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आप अच्छे से इसकी जांच-पड़ताल कर लें या फिर इस बिजनेस से जुड़े विशेषज्ञों से राय-मशवरा कर लें.

English Summary: No. 1 Business Idea: Start this business sitting at home, you will earn money by ruckus Published on: 03 October 2022, 02:42 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News