1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Rabbit Farming: खरगोश है आपके लखपति बनने की चाबी, जानें कैसे होगी मोटी कमाई

खरगोश पालन के जरिए आप भी कर सकते हैं लाखों की कमाई, एक साल के भीतर ही होगा दोगुना मुनाफा...

निशा थापा
small business idea
small business idea

किसान व पशुपालक अपनी बेहतरी के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं, ऐसे में वह कई तरह के बिजनेस भी करते हैं, मगर जानकारी के अभाव के कारण वह लाभ पाने में सक्षम नहीं हो पाते. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप लाखों की कमाई कर सकते हैं. उस बिजनेस का नाम है खरगोश पालन.

खरगोश पालन के लिए आपको पहले 4 लाख रुपए की राशि बिजनेस में लगानी होगी. जिससे बाद आप महज एक साल के भीतर दोगुनी राशि कमा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि खरगोश पालन से कैसे लाभ होगा, बता दें कि खरगोश के बालों का इस्तेमाल ऊन बनाने व मीट के लिए किया जाता है.  खरगोश पालन का बिजनेस यूनिट के अनुसार किया जाता है, जिसमें एक यूनिट में 3 नर खरगोश तथा 7 मादा खरगोश होते हैं.

कितना आएगा खर्च

यदि आप खरगोश पालन की 10 यूनिट शुरू करते हैं तो उसमें 2 लाख रुपए का खर्च आएगा. खरगोशों के आशियाने के लिए तकरीबन 1.5 लाख रुपए का खर्च आएगा और पिंजरों के लिए 1 से 1.25 लाख तक का खर्च आएगा. खास बात यह कि 30 दिन में मादा खरगोश 6-7 बच्चों को जन्म दे देती है. जन्म के लगभग 45 दिन के बाद बच्चा 2 किलो का हो जाता है. जो कि बाजार में बिकने को तैयार होता है.

यह भी पढ़ें: फिनाइल नहीं गोनाइल से होगी लाखों की कमाई, अभी शुरू करें यह आर्गेनिक बिजनेस

होगी लाखों की कमाई

जैसा कि एक मादा खरगोश एक महीने में 6-7 बच्चे पैदा करती है. वहीं साल में 72-80 बच्चे पैदा करती है. यदि हम औसतन 5 खरगोश के औसत से चलें तो, एक यूनिट की 7 मादा खरगोश 300 से अधिक बच्चों को जन्म देगी. तो वहीं 10 यूनिट के खरगोश सालाना 3000 से अधिक बच्चों को जन्म देगी. जिससे आप एक साल में खरगोश से लाखों की कमाई कर सकते हैं.

English Summary: Rabbit is the key to becoming a millionaire, know how to earn big money from rabbit farming Published on: 02 October 2022, 02:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News