About Us

कृषि जागरण भारत की सबसे बड़ी बहुभाषी कृषि-ग्रामीण पत्रिका होने के साथ कृषि समाचार वेब पोर्टल है. बहुभाषी पत्रिका होने के वजह से 'कृषि जागरण' का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. 'कृषि जागरण' का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि क्षेत्र की खबरों से रूबरू करवाना है जैसे - नई तकनीकी, नवीन कृषि यंत्र, जैविक खेती, पशुपालन, मौसम, सरकारी योजनाओं और उनके तहत मिल रही सब्सिडी आदि. ताकि किसान को आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त बनाया हो सके. क्योंकि, अन्नदाता खुश तो जनता खुश, जनता खुश तो देश खुश !
इसीलिए कृषि जागरण निःस्वार्थ भाव से समाज और किसान की सेवा के लिए तत्पर है.