1. Home
  2. ख़बरें

मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 21 करोड़ की लागत से जलसंरचनाओं का निर्माण होगा

ग्रामीण आबादी को नल के जरिये स्वच्छ पानी मिले इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार जल जीवन मिशन योजना चला रही है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के ग्रामीण अंचलों में टंकियों के निर्माण की कवायद शुरू कर दी है. हाल ही में राज्य सरकार शिवपुरी जिले में 7 जलप्रदाय योजनाओं के लिए 21 करोड़ 30 लाख 73 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है.

श्याम दांगी
जल जीवन मिशन योजना
जल जीवन मिशन योजना

ग्रामीण आबादी को नल के जरिये स्वच्छ पानी मिले इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार जल जीवन मिशन योजना चला रही है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के ग्रामीण अंचलों में टंकियों के निर्माण की कवायद शुरू कर दी है. हाल ही में राज्य सरकार शिवपुरी जिले में 7 जलप्रदाय योजनाओं के लिए 21 करोड़ 30 लाख 73 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है.

ख़बरों के अनुसार, शिवपुरी जिले की पाँचों विकासखण्डों के 27 गाँवों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल प्रदाय योजनाएं शुरू की गई है. यहां कि  खनियाधाना, पिछोर, करैरा, बदरबास एवं नरवर विकासखण्डों के लिए यह राशि स्वीकृत की गई है. राज्य सरकार ने यहां कि खनियाधाना और पिछोर विकासखंड के गांव नोहरा, सिलपुरा। बिरोली, काली पहाड़ी, पोठियाई, रही, मनका, पुरा, मुहांसा और पिपरा के लिए 6 करोड़ 43 लाख 36 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है.

इसी तरह यहां कि बदरवास विकासखण्ड के 6 गाँवों अकाझिरी, रन्नोद, मथना, खरेह, बारई तथा बीजरी में 6 करोड़ 24 लाख 62 हजार रूपये की लागत से टंकियों का निर्माण और अन्य कार्य होंगे.

इसी तरह यहां करैरा विकासखण्ड के 5 गाँवों डाबरदेही,सिरसोंद, डामरोनकला, खिरियापुनावली, टीला में 3 करोड़ 59 लाख 37 हजार रूपये तथा नरवर विकासखण्ड के 6 गाँवों थरखेड़ा, रामनगर, दिहायला, सीहोर, सुनारी और छितरी में 5 करोड़ 3 लाख 38 हजार रूपये की लागत से यह विकास कार्य होंगे.

English Summary: Water infrastructure will be constructed in Madhya Pradesh at a cost of 21 crores under the Water Life Mission Published on: 08 February 2021, 07:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am श्याम दांगी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News