1. Home
  2. ख़बरें

Hero Passion Plus: लॉन्च हुई हीरो की नई फीचर्स की बाइक, जानें इसकी कीमत

भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने ग्राहकों की सुविधा के लिए पैशन प्लस बाइक (Passion Plus Bike) के फीचर्स में कुछ बदलाव कर नई सिरे से लॉन्च कर दिया है.

लोकेश निरवाल
हीरो की Passion+  हुई लॉन्च
हीरो की Passion+ हुई लॉन्च

Hero company vehicles 2023:  हीरों कंपनी के वाहन के दिवाने तो देश के बच्चे-बच्चे हैं. क्योंकि यह कंपनी अपने ग्राहकों के मुताबिक ही वाहनों को तैयार करती है. इसके ज्यादातर वाहन कम कीमत में लंबे समय तक चलने वाले होते हैं. वहीं अगर हम हीरो बाइक (Hero Bike) की बात करें, तो सड़कों पर सबसे अधिक इसी कंपनी की बाइक दौड़ती हुई दिखाई देती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हीरो कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 100cc पैशन प्लस बाइक (100cc passion plus bike) को फिर से एक बार नए सिरे से शुरु किया है. तो आइए इस बाइक की कीमत व फीचर्स के बारे में जानते है...

हीरो पैशन प्लस बाइक के फीचर्स (Hero Passion Plus Bike Features)

  • हीरो की इस बाइक में ग्राहकों को 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड का बेहतरीन इंजन की सुविधा दी गई है.

  • साथ ही इसमें स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे जैसे तीन कलर शेड्स (Three Color Shades) भी मौजूद है.

  • इसके अलावा हीरो की इस बाइक में IBS के साथ ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर (Dual spring-loaded shock absorbers) आदि फीचर्स भी दिए जाते हैं.

  • यह बाइक 7.9bhp की पॉवर और 8.05 Nm का टार्क जेनरेट उत्पन्न करती है.

  • ग्राहकों की यात्रा को सुखद बनाने के लिए इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (4-speed manual Gearbox) भी दिए हैं.

ये भी पढ़ें: Hero HF Deluxe का नया एडिशन लॉन्च, मात्र 7777 रुपये में घर लाएं 70 KM माईलेज देने वाली ये शानदार Bike

हीरो पैशन प्लस की कीमत (Hero Passion Plus price)

मिली जानकारी के मुताबिक, नई हीरो पैशन प्लस की कीमत (New Hero Passion Plus Price) बाजार में 75,131 रुपये तक रखी गई है. यह कीमत एक्स शोरूम है.

English Summary: Hero Passion Plus: Hero's new features bike launched, know its price Published on: 09 June 2023, 05:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News