1. Home
  2. ख़बरें

Hero HF Deluxe का नया एडिशन लॉन्च, मात्र 7777 रुपये में घर लाएं 70 KM माईलेज देने वाली ये शानदार Bike

हीरो ने अपनी बाइक नई एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) को नए अवतार में पेश किया है. इसे और भी कम दाम और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है.

अनामिका प्रीतम
Hero HF Deluxe New edition
Hero HF Deluxe New edition

हीरो मोटोकॉर्प दोपहियां वाहन बनाने वाली मुख्य कंपनी है, जो भारत में दोपहियां वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए आए दिन बाजार में अपनी नई-नई बाइक लॉन्च करती रहती है.

Hero HF Deluxe का नया अवतार लॉन्च

इसी कड़ी में हीरो ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइकों में से एक एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) के नए एडिशन को लॉन्च किया है. कंपनी ने एचएफ डीलक्स के नए अवतार को अपडेट करते हुए पेश किया है. इस बेहतरीन बाइक में बहुत कुछ नया दिया गया है. तो चलिए इसके शानदार फिचर्स जानते हैं. 

नए Hero HF Deluxe के दो वेरिएंट्स

बता दें कि कंपनी ने हीरो एचएफ डीलक्स के नए अवतार को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. ये ग्राहकों के लिए किक-स्टार्ट और सेल्फ-स्टार्ट दोनों में उपलब्ध कराई जा रही है.

नए Hero HF Deluxe की कीमत

हीरो एचएफ डीलक्स के किक-स्टार्ट की शोरूम कीमत 60,760 रुपये है जबकि इसके सेल्फ स्टार्ट की कीमत 66,408 रुपये है. आपको यहां ये भी बता दें कि आप हीरो एचएफ डीलक्स को बहुत ही कम दाम मात्र 7777 रुपये के डाउन पेमेंट पर ही अपने घर ले जा सकते हैं. ये ऑफर हीरो के सभी शोरूम में उपलब्ध करवाया गया है. हालांकि ये ऑफर अलग-अलग राज्यों में ऑन रोड कीमतों के मद्देनजर ऊपर नीचे हो सकते हैं.

नए Hero HF Deluxe का डिजाइन और रंग

मोटरसाइकिल की बिक्री में विजुअल अपील एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसलिए हीरो मोटोकॉर्प ने एचएफ डीलक्स को और अधिक स्टाइलिश बना दिया है. साथ ही इसे चार नए रगों में उपलब्ध करवाया गया है.

नए Hero HF Deluxe का माइलेज

अगर Hero HF Deluxe के माइलेज की बात कि जाएं तो ये वर्तमान समय में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है.

ये भी पढ़ें: हीरो कंपनी की बेहतरीन मोटरसाइकिल्स, पढ़ें पूरी Price List

नए Hero HF Deluxe का इंजन

अगर इसके इंजन की बात करें तो ये चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जो 7.9bhp और 8Nm का टार्क जनरेट करती है. इंजन फ्यूल-इंजेक्टेड है और बेहतर ईंधन दक्षता में सहायता के लिए हीरो की i3तकनीक के साथ उपलब्ध करवाई गई है. 

नए Hero HF Deluxe का फिचर्स

इसमें पावर देने के लिए 97.2 सीसी एयर-कूल्ड4-स्ट्रोकसिंगल-सिलेंडर लगा हुआ है.

इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर भी मिलता है, जो कंपनी क्रोम लेग गार्ड और टो गार्ड देती है.

इसमें 18 इंच के अलॉय व्हीलटेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्सडुअल रियर शॉक्सड्रम ब्रेकइलेक्ट्रिक स्टार्टएनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरट्यूबलेस टायर्स और भी बहुत कुछ मिलता है.

English Summary: Hero HF Deluxe New edition launched, giving 70 KM mileage, bring home this great bike for just Rs 7777 Published on: 05 June 2023, 11:18 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News