1. Home
  2. कंपनी समाचार

यह हैं पांच शानदार BS6 बाइक्स, 90 किमी प्रति लीटर की है माइलेज, दाम में भी कम

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का कारोबार बढ़ता जा रहा है. फिर भी अधिक माइलेज वाली बाइक्स की डिमांड ज्यादा है. इसकी वजह यह है कि लोग बढ़ती तेल की कीमतों से परेशान हैं. वे बाइक्स खरीदने के पहले माइलेज के बारे में जरूर पूछते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए दोपहिया ऑटो मोबाइल कंपनियां अधिक माइलेज वाली बाइक्स बाजार में लॉन्च कर रही हैं. लोगों की अधिक माइलेज वाली बाइक्स में दिलचस्पी को देखते हुए कृषि जागरण आपको बताने जा रहा पांच अधिक माइलेज वाली बाइक्स और उसकी कीमत के बारे में.

अभिषेक सिंह
bike

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का कारोबार बढ़ता जा रहा है. फिर भी अधिक माइलेज वाली बाइक्स की डिमांड ज्यादा है. इसकी वजह यह है कि लोग बढ़ती तेल की कीमतों से परेशान हैं. वे बाइक्स खरीदने के पहले माइलेज के बारे में जरूर पूछते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए दोपहिया ऑटो मोबाइल कंपनियां अधिक माइलेज वाली बाइक्स बाजार में लॉन्च कर रही हैं. लोगों की अधिक माइलेज वाली बाइक्स में दिलचस्पी को देखते हुए कृषि जागरण आपको बताने जा रहा पांच अधिक माइलेज वाली बाइक्स और उसकी कीमत के बारे में.

Bajaj CT 100

बजाज सीटी 100 माइलेज के मामले में  नंबर वन बाइक्स में शुमार है. नई सीटी 100 BS6 मानक उत्सर्जन वाली बाइक है. इस बाइक में 102cc का दमदार इंजन मिलता है, जो 5,500 Rpm पर 7.8 bhp बनाता है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 89.5 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है. बजाज सीटी 100 की एक्स शोरूम कीमत 46,432 है.

hero

TVS Sport

भारतीय दोपहिया वाहन कंपनी TVS कई शानदार बाइक्स बाजार में उतार चुकी है. उन्हीं में से एक है TVS Sport. इसमें 109.7cc का इंजन दिया गया है, जो 8.29 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क छोड़ता है. साथ ही इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. TVS Sport BS6 110 किमी प्रति घंटे की माइलेज देती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 53,700 रुपये है. 

Hero HF Deluxe

भारत में हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है. हीरो एचएफ डिलक्स BS6 मानक उत्सर्जन में उपलब्ध है. इसमें 110cc का इंजन है, जो 7.94 Hp की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क छोड़ता है. इस बाइक की माइलेज 88.5 किमी प्रतिलीटर, जबकि एक्स शोरूम कीमत 59,800 रुपये है.

Bajaj Platina

BS6 इंजन वाली बजाज प्लेटिना बाजार में मौजूद है. Platina 100 की किक स्टार्ट की कीमत 47,763 रुपये  है. इसमें 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो कि 7.7 Hp की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क छोड़ता है। वहीं इसका इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी माइलेज 77 किमी प्रति लीटर है.

Hero Dawn

रेट्रो बाइक्स की चाहत रखने वाले हीरो डॉन को काफी पसंद करते हैं. इसमें 97.2cc का इंजन दिया गया है. साथ ही इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है. इसकी माइलेज 72 किमी प्रति लीटर है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 37,625 रुपये है.

English Summary: Know price and Specification of five best BS6 top mileage bikes including Bajaj Platina, TVS Sport and Hero HF deluxe Published on: 28 October 2020, 03:15 PM IST

Like this article?

Hey! I am अभिषेक सिंह. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News