1. Home
  2. ख़बरें

सेब के अवशेष से बनेंगे केक-ब्रेड, उद्योगों को होगी अच्छी आमदनी

सेब दुनियाभर में सबसे अधिक खाया जाने वाला फल है. अपने बेहतरीन गुणों के कारण इसे जादुई फल भी कहा जाता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट और और बीमारियों से लड़ने वाले तत्व पाए जाते हैं. सेब में कुछ ऐसे भी तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में नई कोशिकाओं के निर्माण को प्रोत्साहित करते हैं.

स्वाति राव
Pomace
Pomace

सेब दुनियाभर में सबसे अधिक खाया जाने वाला फल है. अपने बेहतरीन गुणों के कारण इसे जादुई फल भी कहा जाता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट और और बीमारियों से लड़ने वाले तत्व पाए जाते हैं. सेब में कुछ ऐसे भी तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में नई कोशिकाओं के निर्माण को प्रोत्साहित करते हैं.

लोग सेब का अलग – अलग तरीके से सेवन करते हैं. कोई सेब के फल को काट कर खाता है तो कोई सेब का सेवन जूस के रूप में सेवन करता है. इसी कड़ी में हम सेब के जूस से जुड़ी एक अहम जानकारी देते हैं.  

सेब के अवशेष (Remnants Of Apple )

सेब का जूस (Apple Juice ) निकालने के बाद बचे हुए अवशेष जिसे (पोमेस) नाम से जाना जाता है. अक्सर लोग उसे बेकार समझ कर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ये अवशेष भी आपके लिए कितना किफायती है. अगर नहीं? तो आज हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश की हेल्थ स्पेशलिस्ट का कहना है कि सेब में फ्लेवोनोइडस, फाइबर, पेक्टिन, चीनी, एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत लाभदायी  माने जाते हैं. इसलिए सेव के अवशेष से ब्रेड, केक सहित विभिन्न खाद्य वस्तुओं को बनाया जा सकेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एपल पोमेस से इथेनॉल, सिरका, पशु चारा, ईंधन सामग्री और खाद के लिए उपयोग करने के लिए सीमित प्रयास किए गए हैं.

इस खबर को पढ़ें - Apple Side Effects: जरूरत से ज्यादा सेब के सेवन से पड़ सकते हैं बीमार, जानिए इसके नुकसान

 उनका कहना है कि आमतौर पर इसे कारखाने के आस-पास फेंक दिया जाता है, जो पर्यावरण प्रदूषण के लिए बहुत हानिकारक होता है.

इस मामले में अकेले हिमाचल प्रदेश में हर वर्ष 20 हजार मीट्रिक टन से अधिक सेब का प्रसंस्करण किया जाता है. अभी तक वाणिज्यिक उद्योग स्थापित नहीं किया है. इससे सेब के बचे हुए अवशेष को को मूल्य वर्धित उत्पादों में बदला जा सकेगा और लोगों के लिए भी यह आय का अच्छा जरिया भी साबित होगा.

English Summary: cake-bread will be made from apple residue, industries will get good income Published on: 13 January 2022, 05:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News