1. Home
  2. ख़बरें

किसानों के रूप में हिंदुस्तान के पास हैं Skilled Manpower की बड़ी ताकत- कृषि मंत्री

सोशियो स्टोरी द्वारा आयोजित इंडिया सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव में कृषि मंत्री ने इंडिया इम्पैक्ट अवार्ड दिए. इसके अलावा कहा कि सबसे कमजोर तबके के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना बेहद जरूरी है.

लोकेश निरवाल
किसानों के रूप में हिंदुस्तान
किसानों के रूप में हिंदुस्तान

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि विकास की जब बात हो तो दृष्टि सर्वांगीण होना चाहिए. विकास का मतलब सिर्फ सड़कें या घर बनाना ही नहीं होता बल्कि समाज के सबसे कमजोर तबके के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएं, तभी सार्थकता है और यहीं वास्तविक विकास है.

उन्होंने कहा कि एक लंबे कालखंड के बाद  नरेंद्र मोदी के रूप में देश को एक ऐसे प्रधानमंत्री का नेतृत्व मिला है, जिनमें कुछ कर गुजरने की तमन्ना है, उनमें श्रेष्ठ भारत की कल्पना है और इसे साकार करने का जज्बा भी है.

केंद्रीय मंत्री तोमर ने यह बात सोशियो स्टोरी संस्था द्वारा आयोजित इंडिया सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव में कही. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी विशेष अतिथि थे. तोमर ने कहा कि हमारे देश में बड़ी आबादी है, जिन्हें सुविधाएं मुहैया कराते हुए विकसित भारत का निर्माण तभी संभव होगा, जब इसमें सभी लोग मिलकर योगदान दें, सभी के कंधे- सभी के कदम, हर व्यक्ति-हर क्षेत्र इसमें साथ निभाएं. मनुष्य जीवन का सदुपयोग समाज के हित, प्रकृति की रक्षा, देश की सेवा और देश को निरंतर उत्कृष्टता की ओर ले जाने में होना चाहिए. तोमर ने कहा कि हमारा देश धर्म प्रधान है और कृषि प्रधान भी है. धर्म परिवार, समाज, देश सभी के प्रति हो और इस भावना के साथ बीज को पल्लवित-पोषित करते हैं तो महारथ मिलती है. देश के प्रति जब धर्म जागृत होता है तो स्वतंत्रता सेनानी फांसी के फंदे को चूमकर शहीद हो जाते हैं, धर्म रूपी मर्म मन में हो तो कोई लापरवाही नहीं होती. धर्म रूपी विचार व कृषि रूपी कर्म की प्रधानता को ध्यान में रखकर आगे बढ़ा जाएं और हम विकसित व संस्कारवान भारत की नई पीढ़ी को देकर जाएं.

जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान 50% (Agriculture sector contributes 50% to GDP)

तोमर ने कहा कि कृषि प्रधान देश होने के नाते कृषि क्षेत्र की भूमिका महत्वपूर्ण है. यदि हम कृषि क्षेत्र से विमुख होते गए तो पैसा होने पर भी कृषि उत्पाद उपलब्ध नहीं होंगे. देश की आजादी के समय जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान पचास प्रतिशत था, जो धीरे-धीरे घटता गया व बाकी सेक्टर बढ़ते गए, जो तात्कालिक परिस्थितियां थी लेकिन आज हमें देखना होगा कि देश में कृषि का क्षेत्र व्यापक है और लगभग साठ प्रतिशत आबादी कृषि से जुड़ी हुई है तथा अधिकांश लोगों की आजीविका कृषि पर निर्भर है, छियासी प्रतिशत छोटे किसान है, जिनके लिए खेती को लाभप्रद बनाते हुए उन्नत कृषि के रूप में बदलना, वैश्विक मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण उत्पादन बढ़ाना जरूरी है. पूर्व सरकारों में कृषि को अपेक्षित प्रधानता नहीं मिली व कृषि विकास के प्रति नजरिया कमजोर रहा, जिससे किसानों की आमदनी नहीं बढ़ी व पर्याप्त साधन भी उन्हें उपलब्ध नहीं हुए लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों को सशक्त किया जा रहा है. ड्रोन जैसी टेक्नालाजी, डिजिटल एग्री मिशन तथा निजी निवेश बढ़ाने आदि के जरिये कृषि को उन्नत बनाया जा रहा है.

किसानों के बैंक खातों में हर साल 6-6 हजार रुपए भेजे (6-6 thousand every year in the bank accounts of farmers Send)

उन्होंने कहा कि आज के बदलते भारत में, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से साढ़े 11 करोड़ किसानों के बैंक खातों में हर साल छह-छह हजार रुपये भेजे जाते हैं, जो दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है. अभी तक 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा राशि किसानों को दी जा चुकी है, जिसमें अमानत में खयानत नहीं होती, पूरे छह हजार रुपये सीधे किसानों के खातों में जमा होते हैं. एग्री स्टार्ट अप को बढ़ावा, केसीसी का वितरण, सोलह लाख करोड़ रुपये का अल्पकालिक ऋणप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा सुरक्षा कवच जैसे अनेक ठोस कदम उठाए गए हैं. कोविड़-19 जैसी महामारी में भी अन्नदाताओं ने खाद्य उत्पादन में अग्रणी रहकर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की, हम दुनिया को भी आपूर्ति कर पाएं तथा अस्सी करोड़ गरीबों को भी मुफ्त राशन केंद्र द्वारा दिया गया. तोमर ने कहा कि किसानों या गरीबों को हेय दृष्टि से नहीं देखना चाहिए, बल्कि ये तो स्किल्ड लेबर है, यह मेनपावर हमारे देश की बहुत बड़ी ताकत है. इसी तरह जूते सुधारने वालों को हम लेदर इंजीनियर कह सकते हैं. इन वर्गों की अनदेखी की गई तो फिर इसके दुष्परिणाम भी सामने आएंगे.

विशिष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं व कंपनियों को इस कार्यक्रम में दोनों मंत्रियों ने अवार्ड प्रदान किए. समारोह में सोशियो स्टोरी के संस्थापक  मनोज पचौरी, सह-संस्थापिका रचना सक्सेना, ग्रैमी अवार्ड विजेता रिकी केज, फिनोफाई के संस्थापक मयंक सक्सेना, मुस्कान ड्रीम्स के संस्थापक अभिषेक दुबे सहित कार्पोरेट्स के प्रतिनिधि व विषय-विशेषज्ञ उपस्थित थे. इसका संचालन सुश्री धारणा मल्होत्रा ने किया.

English Summary: Agriculture Minister Said India farmers has a huge power of skilled manpower Published on: 25 June 2022, 02:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News