1. Home
  2. पशुपालन

Dairy Farming से जुड़ी 5 विशेष बातें, जिससे बढ़ेगी किसानों की आमदनी

सर्दी का मौसम दुधारू पशुओं के लिए बहुत संजीदा होता है. सर्दी के मौसम में पशुओं में कई तरह की बीमारी (Various Diseases In Animals) होने का खतरा रहता है. यह बीमारी पशुओं के दूध उत्पादन क्षमता को कम करती हैं. जिसका प्रभाव पशुपालक की आमदनी पर पड़ता है, इसलिए सभी पशुपालकों को सर्दी के मौसम में पशुओं का विशेष ख्याल रखना चाहिए.

स्वाति राव
स्वाति राव
5 Tips To Care Animals In Winter
5 Tips To Care Animals In Winter

सर्दी का मौसम दुधारू पशुओं के लिए बहुत संजीदा होता है. सर्दी के मौसम में पशुओं में कई तरह की बीमारी (Various Diseases In Animals) होने का खतरा रहता है. यह बीमारी पशुओं के दूध उत्पादन क्षमता को कम करती हैं. जिसका प्रभाव पशुपालक की आमदनी पर पड़ता है, इसलिए सभी पशुपालकों को सर्दी के मौसम में पशुओं का विशेष ख्याल रखना चाहिए.

पशुओं का सर्दी के मौसम में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बात की जानकारी हरियाणा के रोहतक क्षेत्र के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (Lala Lajpat Rai University of Veterinary and animal Sciences) के  चिकित्सिक ने दी है. तो आइये जानते हैं.

  • सर्दी के मौसम में पशुओं को विशेष ख्याल की जरुरत होती है, इसलिए सर्दियों के मौसम में पशुओं को गर्म पानी पिलाना चाहिए.

  • साथ ही उन्हें पौष्टिक से भरपूर चारा खिलाना चाहिए. हरा चारा पशुओं की सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, लेकिन ध्यान रखें हरा चारा में थोड़ा सूखा चारा मिलाकर पशु को खिलाएं.

  • ज्यादा सर्दी होने पर पशुओं को गर्म स्थान पर रखना चाहिए. कहने का तात्पर्य है कि जिस जगह में पशु रहते हैं, वहां हीटर या आग जलाकर कर रखें, ताकि पशुओं को सर्दी के मौसम में पर्याप्त गर्मीं मिलती रहे.

  • दिन के समय अगर धूप निकली है, तो पशुओँ को नियमित तौर पर धूप में बांधे, क्योंकि धूप में विटामिन डी मौजूद होता हैं, जो पशुओं की हड्डी को मजबूत रखने में सहायक होता है. इसके बाद रात के समय किसी बंद जगह पर पशुओं को रखें.

इसे पढ़ें - लोबिया का चारा बढ़ाएगा पशुओं में दूध उत्पादन की क्षमता, जानिए कैसे?

  • गन्दी जगह में पशु को रखने से कई तरह की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए ध्यान रखें पशुओं को जिस जगह आप रखते हैं, वह जगह साफ़ हो.

  • पशुओं में संक्रमण फैलने का बहुत अधिक डर होता है. कभी-कभी खतरनाक संक्रमण की वजह से पशु की मौत भी हो जाती है. ऐसे में इस संक्रमण के बचाव के लिए पशुओं में समय पर टीकाकरण करवाना चाहिए. यह टीकाकरण प्रक्रिया साल में दो बार लगवाने चाहिए.

English Summary: 5 special things for milch animals in the winter season, which will increase the income of farmers Published on: 25 January 2022, 05:08 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News