1. Home
  2. ख़बरें

Trade Fair: देश की राजधानी में लगा मेगा ट्रेड फेयर का तड़का, जाते ही ख़ुशी से झूम उठेगा मन..

नई दिल्ली के NSIC प्रदर्शनी ग्राउंड में 19 से 29 अगस्त, 2022 तक इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है जिसमें विदेशी और भारतीय उत्पाद, जीवन शैली, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य उत्पादों, जूट, हस्तशिल्प व अन्य उत्पाद मौजूद हैं.

रुक्मणी चौरसिया
Indian International Trade Fair 2022
Indian International Trade Fair 2022

हर जगह की अपनी एक अलग ही ख़ासियत होती है और इन्हीं सब चीज़ों से रूबरू होने के लिए ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाता है. इसी सन्दर्भ में नई  दिल्ली के ओखला एनएसआईसी ग्राउंड (Okhla NSIC Ground, New Delhi) में आईआईएमटीएफ द्वारा 'इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर' (India International Mega Trade Fair) का आयोजन शुरू हो गया है, जो 19 से 29 अगस्त तक चलेगा.

यहां जाने का सबसे बड़ा फायदा: 

1- यह दिल्ली की प्राइम लोकेशन (Prime Location) में से एक है.

2- यहां पर क्वालिटी क्राउड (Quality Crowd) ही आता है, किसी तरह की कोई छेड़खानी नहीं होती है.

3- इसमें घरेलू सामान से लेकर कपड़े और बुक भी हैं. यानी यहां मार्केटिंग के पूरे आइटम्स (360 Degree Marketing Items) उपलब्ध हैं.

4- यहां के सारे हाल फुल ए.सी (Fully AC Halls) वाले हैं.

इस ट्रेड फेयर में मेन 4 हॉल हैं:

1- फर्नीचर एंड इंटीरियर हॉल (Furniture & Interior Hall)

2- इंटरनेशनल हॉल (International Hall)

3- हेंडीक्राफ्ट एंड लाइफस्टाइल हॉल (Handicraft and Lifestyle Hall)

4- कंस्यूमर लाइफस्टाइल हॉल (Consumer Lifestyle)

Multiple Lighting Lamps
Multiple Lighting Lamps

ट्रेड फेयर में मिलने वाले उत्पाद (Trade Fair Best Items)

इन सभी हॉल में हैंडीक्राफ्ट के सामान, कारपेट, सोफा, फर्नीचर, मसाला, आचार, ड्राई फ्रूट्स, शेक, जड़ीबूटी, परफ्यूम, गेम, किताब, नेकलेस, पापड़, शहद, लगेज, लैंप, कुर्ती, सूट, पैंट, शर्ट, सिल्क व इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स के अलावा भी तमाम चीज़ें उपलब्ध हैं.

Showcase
Showcase

ख़ास बात यह है कि यहां ईरान से ख़ास कारपेट, कुर्ती, शहद और केसर भी मौजूद है. इसके साथ ही, अफगानिस्तान के मशहूर डॉयफ्रुइट्स के भी कई आइटम्स रखे गए हैं. वहीं बांग्लादेशी शॉल और साड़ी की भी बेहद खूबसूरत स्टॉल इस ट्रेड फेयर में मौजूद है.

Traditional Carpets
Traditional Carpets
Dry Fruits
Dry Fruits

स्वाद वाले खाने का मज़ा (Food Stalls)

इसके अतिरिक्त, आपको यहां पर खाने के भी स्टाल्स मिलेंगे और हॉल आखिरी में फ़ूड कार्नर भी बना हुआ है जहां जाकर आप लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठा सकेंगे.

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर 2022 का दिन और समय (Delhi Mega Trade Fair Date and Timing)

दिनांक: 19 से 29 अगस्त

समय: सुबह 11 से शाम 8 बजे तक

नोट (Note)

इस ट्रेड फेयर में जाने के लिए आपको 50 रुपए का भुगतान भी करना होगा. आपको वहां जाकर कैश पेमेंट करने के बाद ही टिकट मिल सकेंगी और अगर आप एक ऑनलाइन पेमेंट वाले ग्राहक हैं, तो आपको इसकी टिकट बुक माय शो पर ऑनलाइन ही बुक करनी होगी.

बता दें कि यहां कृषि जागरण की टीम भी दौरा करने गई थी, ताकि आपको वहां की संस्कृति व कलाकृतियां को तस्वीरों के माध्यम से रूबरू करवा सकें. 

General Showcases
General Showcases
House Showcases
House Showcases
Clothes
Clothes
Dry Fruits
Dry Fruits
Lighting Lamps
Lighting Lamps
English Summary: Trade Fair, The mood of the mega trade fair was held in Delhi, India Published on: 25 August 2022, 05:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News