1. Home
  2. ख़बरें

Potato price: अब आलू के साथ अन्य सब्जियां होने लगी लाल, कीमतों में आया भारी उछाल

मानसून के चलते बाजार में सब्जियों के दामों में देखने को मिला असर, आलू, शिमला मिर्च समेत अन्य सब्जियों ने किया आम जनता की जेब में अटैक..

निशा थापा
huge jump in the prices of other green vegetables along with potatoes
huge jump in the prices of other green vegetables along with potatoes

देश में बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है, जहां एक तरफ टमाटर व प्याज की कीमतों में कमी आने से आज जनता को थोड़ी राहत मिली थी तो वहीं दूसरी तरफ आलू अब लाल होकर आम जनता के आंखों में आंसू ला रहा है. बाजार में आलू व हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. आपको बता दें कि बाजार में आलू 30 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है.

मानसून से सब्जियां भी बेहाल

मानसून के चलते आलू ही नहीं बल्की हरी सब्जियों के दामों में भी भारी उछाल देखने को मिला. बाजार में शिमला मिर्च के तो भाव तो इस कदर बढ़े की आंखों में आंसू आ गए. शिमला मिर्च के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं. भिंडी, गोभी करेला आदि के भाव भी 50 के पार चले गए हैं. हरा धनिया तो मानों इस कदर भाव खा रहा है कि लोगों को एक पाव धनिया के 50 रुपए अदा करने पड़ रहे हैं, यानि की 200 रुपए किलो.

सावन में फल भी हुए मंहगे

सावन का महीना हिंदू धर्म में बेहद ही खास माना जाता है, अधिकतर लोग सावन के सोमवार में व्रत रखकर भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति का भाव प्रकट करते हैं. ऐसे में लोग केवल फलों का सेवन करते है, इसी बीच बाजार में फलों की मांग को देखते हुए फलों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. देश की राजधानी में एक दर्जन केले की कीमत 100 रुपए तक पहुंच गई है, जो कि आम दिनों में 50 से 60 रुपए दर्जन के हिसाब से मिल जाता है. इसके साथ अन्य फलों की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है. 

यह भी पढ़ें : Government Mushroom Farming Training Centre: ICAR से लें मशरूम का ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण

मानसून के चलते सब्जियों की कीमतों में उछाल देखने को मिला, बता दें कि कुछ सब्जियां पहाड़ी क्षेत्रों से आती हैं, पहाड़ों में भारी बारिश व भूस्खलन के चलते राजमार्ग बंद है जिस कारण मंडियों में सब्जियां नहीं आ पा रही है. तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी भारी बारिश के कारण भी बाजार में सब्जियों की आवक में कमी आ रही है जिससे किमतों में इजाफा हो रहा है. 

English Summary: Now there is a huge jump in the prices of other green vegetables along with potatoes Published on: 25 July 2022, 03:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News