1. Home
  2. ख़बरें

World Brain Tumour Day 2022: थीम, इतिहास, महत्व और सभी जरूरी बातें यहां पढ़ें...

आज पूरे विश्वभर में World Brain Tumour Day मनाया जा रहा है. ऐसे में आइये इस लेख में इसके मनाने के पीछे के उद्देश्य, थीम, महत्व और इतिहास पर एक नजर डालते हैं.

अनामिका प्रीतम
World Brain Tumour Day 2022
World Brain Tumour Day 2022

दुनियाभर में हर साल 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता है. ये दिवस ब्रेन ट्यूमर के बारे में जागरूकता पैदा करने और लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. साथ ही ये दिन ब्रेन ट्यूमर के रोगियों, उनके परिवारों और स्वास्थ्य पेशेवरों को भी श्रद्धांजलि देता है. ऐसे में आइये पढ़ते है इससे जुड़ी आपके जरुरत की सारी बातें...

ब्रेन ट्यूमर होता क्या हैं?( What is a brain tumor?)

ब्रेन ट्यूमर आपके दिमाग में होने वाली एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है. ब्रेन ट्यूमर आपके मस्तिष्क में असामान्य कोशिकाओं के द्रव्यमान के वृद्धि का होना है.

ब्रेन ट्यूमर दो प्रकार के होते हैं-

नॉनकैंसरस (सौम्य) और

कैंसरयुक्त (घातक)

ये भी पढ़ें- Brahmi Benefits: ब्राह्मी का सेवन से होगा कई बीमारियों का इलाज, जानिए क्यों जरूरी है ये आयुर्वेदिक जड़ी बूटी

ब्रेन ट्यूमर के हर रोज आते हैं 500 से अधिक मामले

राष्ट्रीय स्वास्थ्य पोर्टल (National Health Portal) के मुताबिक, दुनिया भर में हर दिन 500 से अधिक नए मामलों में ब्रेन ट्यूमर का पता चलता है. इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ कैंसर रजिस्ट्रीज़ (International Association of Cancer Registries,IARC) के अनुसार, भारत में हर साल ब्रेन ट्यूमर के 28 हजार से ज्यादा मामले सामने आते हैं. ऐसा माना जाता है कि ब्रेन ट्यूमर लंबे समय तक रेडिएशन के संपर्क में रहने से होता है.

विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस 2022 थीम

इस साल यानी साल 2022 के लिए विश्व ट्यूमर दिवस की थीम 'Together We Are Stronger' रखा गया हैं. इसका मतलब हम सभी साथ में मजबूत हैं.

विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस का पूरा इतिहास

जर्मनी में पहली बार 8 जून साल 2000 में विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया गया. ये जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन (Deutsche Hirntumorhilfe e.V.) द्वारा ब्रेन ट्यूमर के रोगियों का समर्थन करने के लिए मनाया गया था. इसकी स्थापना साल 1998 में हुई थी और इसमें 14 देशों के 500 पंजीकृत सदस्य शामिल हैं. इस एसोसिएशन का मकसद ट्यूमर रोगियों और उनके परिवारों की सहायता के लिए धन जुटाना है.

इस दिन को मनाने का महत्व

राष्ट्रीय स्वास्थ्य पोर्टल के मुताबिक, जर्मनी में घातक ब्रेन ट्यूमर बेहद आम बिमारियों में से एक है. यही वजह हैं कि इस दिन विभिन्न अभियानों, आयोजनों, संगोष्ठियों और विषय पर चर्चा के माध्यम से लोगों को ब्रेन ट्यूमर के महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया जाता है. इसके साथ ही जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन का लक्ष्य ब्रेन के ट्यूमर का इलाज ढूंढ़ना है.

 

English Summary: Know everything about World Brain Tumour Day 2022 Published on: 08 June 2022, 02:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News