1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

'सफेद जहर' है मेयोनीज, अधिक सेवन करने से इन बीमारियों को मिलेगा न्यौता

इन दिनों मेयोनीज का स्वाद लोगों को खूब भा रहा है, मगर इसके अधिक सेवन से शरीर में कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. तो आइए जानते हैं मेयोनीज के सेवन से होने वाले नुकसान...

निशा थापा
Mayonnaise is dangerous for health
Mayonnaise is dangerous for health

Mayonnaise Side Effects: भारत में चाइनीज फूड का चलन बड़ी तेजी के साथ विस्तारित हो रहा है. फिर चाहे छोटे बच्चे होनौजवान हो या फिर बड़े बुजुर्गसबको इसका स्वाद खूब भाता है. चाइनीज फूड की श्रेणी में मोमोज का स्थान सबसे ऊपर है. मोमोज का स्वाद शेज़वान चटनी और मेयोनीज से बढ़ता है. इसके अलावा सैंडविचपास्ताबर्गर और पिज्जा को लोग मेयोनीज के साथ बड़े ही चाव के साथ खाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मेयोनीज हमारी सेहत के लिए काफी नुकसानदेह होता है. इसके अधिक सेवन से आप गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं.

मेयोनीज के सेवन से सेहत को होने वाले नुकसान

मेयोनीज का स्वाद भले ही लाजवाब होता हो, मगर सेहत के लिए भी उतना ही नुकसानदायक होता है. तो आइए जानते हैं मेयोनीज से होने वाले शारीरिक समस्या के बारे में.

डायबिटीज (Diabetes)

मेयोनीज के अधिक और रोजाना सेवन से शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने की गुंजाईश बढ़ जाती है. ब्लड शुगर लेवल से डायबिटीज का खतरा भी बढ़ने लगता है. यदि आप पहले से डायबिटीज के शिकार हैं तो आपको बिलकुल भी मेयोनीज का सेवन नहीं करना चाहिए.

मोटापा (Obesity)

मेयोनीज के अधिक सेवन से शरीर में मोटापे के लक्षण दिखने लगते हैं, जिसके बाद वजन तेजी के साथ बढ़ने लगता है. बता दें कि मेयोनीज में काफी मात्रा में कैलोरी और फैट पाया जाता है. यही वजह है कि यदि आप मेयोनीज का सेवन अधिक करने लगेंगे तो मोटपा आपका साथी बन सकता है.

ब्ल्ड प्रेशर बढ़ना (High Blood Pressure)

मेयोनीज के सेवन से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या सामने आ सकती है. क्योंकि मेयोनीज में ओमेगा-6 फैटी एसिड की मात्रा काफी अधिक होती है, जो कि मुख्य रूप से शरीर में ब्लड प्रेशर को बढ़ाने का काम करता है. इसके अलावा यदि आप मेयोनीज का अधिक सेवन कर रहे हैं तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा भी दिखने लगता है.

हृदयरोग (Heart Disease)

मेयोनीज के सेवन से दिल संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है. एक चम्मच मेयोनीज में लगभग 1.6 ग्राम सेचुरेटेड फैट पाया जाता है. इसके अधिक सेवन से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है और फिर इससे हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है.

Health Tips: इन उत्पादों में है डेयरी प्रोडक्ट से अधिक कैल्शियम

सिरदर्द और माइग्रेन (Headache) 

मेयोनीज का अधिक सेवन आपको माइग्रेन और सिरदर्द जैसी परेशानी दे सकता है. चूंकि मेयोनीज में आर्टिफिशियल इंग्रेडिएंट्स और प्रिजरवेटिव का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इसमें मौजूद तत्व सेहत को काफी नुकसान पहुंचाते हैं.

English Summary: Mayonnaise is 'white poison', excessive consumption will invite these diseases Published on: 16 February 2023, 03:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News