1. Home
  2. पशुपालन

Goat Rearing App: बकरी पालकों के लिए लांच हुआ ये मोबाइल ऐप, जानिए इसकी विशेषताएं

अगर आप पशुपालक हैं और बकरीपालन करते हैं तो आप इन मोबाइल ऐप का उपयोग करके बकरी पालन को और ज्यादा मुनाफे का बिजनेस बना सकते हो...

सचिन कुमार
सचिन कुमार
Goat Farming
Goat Farming

प्राचीन काल से ही हमारे देश में पशुपालन किया जाता रहा है. हमारे यहां किसी अन्य देशों की तुलना में अधिक पशुधन है. विगत कुछ वर्षों से केंद्र सरकार ने भारत के पशुधन की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए कई तरह के कदम उठाए हैं. इसी क्रम में बकरी पालकों के लिए सरकार ने काफी उपयोगी कदम उठाया है.

दरअसल, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद व बकरी पालन अनुसंधान परिषद ने बकरी पालकों को सहूलियतें प्रदान करने हेतु बकरी पालन मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप  बकरी पालकों को बकरियों के संदर्भ में सभी जानकारी उपलब्ध करवाएगा. इस ऐप में बकरी पालक बकरियों की नस्ल से लेकर उसके द्वारा किस तरह से अधिक लाभ अर्जित करना है, इसके बारे में तमाम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

बकरी पालक इस ऐप  को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में बकरियों की नस्लों से लेकर उनके स्वास्थ्य, आवास से संबंधित सूचनाओं के साथ ही अन्य जानकारियां विस्तारपूर्वक प्रदान की गई है. यह ऐप बकरी पालकों के लिए सुविधाजनक है.

क्यों किया गया इस ऐप को लॉन्च (Why was this app launched?)

कई बार ऐसा देखा जाता है कि उचित जानकारी के अभाव में पशुपालकों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए यह ऐप लांच किया गया हैं. यह ऐप  बकरी पालकों को बकरियों के संदर्भ में सभी जानकारी उपलब्ध करवाएगा. इस ऐप में बकरियों की नस्लों से लेकर बकरी पालन द्वारा किस तरह से अधिक लाभ अर्जित किया जा सकता है यह समस्त जानकारी उपलब्ध है.

कौन सी भाषा में उपलब्ध है यह ऐप (In which language is this app available?)

बकरी पालकों की सुविधा हेतु गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु व तमिल भाषाओं में उपलब्ध है. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर CIRG Goat Farming लिखकर सर्च करना है. इसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

बकरी पालन लाभ का व्यवसाय माना जाता है. बकरी पालन के द्वारा लाभ प्राप्त करने के बहुत स्रोत हैं. बकरी के दूध, रेशे व मांस से लाभ प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन कई बार जानकारी नहीं हो पाने की वजह से उचित लाभ पशुपालक भाइयों को नहीं मिल पाता है, जिसको ध्यान में रखते हुए अब यह ऐप  लॉन्च किया गया है.

कृषि क्षेत्र से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए... कृषि जागरण हिंदी.कॉम 

English Summary: This useful app launched for goat farmers, know its specialty Published on: 15 September 2021, 03:50 IST

Like this article?

Hey! I am सचिन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News