1. Home
  2. पशुपालन

अगर आप भी करते हैं गौ पालन, तो आपको मिल सकता है 2 से 5 लाख रूपए तक का ईनाम

यदि आप भी करते हैं गाय पालन तो आपके लिए है एक ऐसी खबर, जिसे जानकर आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा. दरअसल, सरकार की तरफ से अधिक से अधिक लोगों को पशुपालन के लिए सक्रिय करने हेतु ‘राष्ट्रीय गोकुल मिशन’ योजना की शुरूआत की गई है.

सचिन कुमार
सचिन कुमार
Animal Husbandry
Animal Husbandry

यदि आप भी करते हैं गाय पालन तो आपके लिए है एक ऐसी खबर, जिसे जानकर आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा. दरअसल, सरकार की तरफ से अधिक से अधिक लोगों को पशुपालन के लिए सक्रिय करने हेतु ‘राष्ट्रीय गोकुल मिशन’ योजना की शुरूआत की गई है.

इस योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पशुपालकों को गोपाल रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इस योजना के तहत 2 से 5 लाख रूपए की राशि  पुरस्कार स्वरूप देने का प्रावधान किया गया है. पशुपालकों को यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किया जाएगा. बता दें कि इस योजना के तहत पशुपालकों को पुरस्कार प्राप्ति के लिए आवेदन करने हेतु 15 सितंबर आखिरी तारीख है, तो पशुपालक भाइयों देर किस बात की है.

अगर आपको भी लगता है कि आपने पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया  है, तो आप भी सरकार द्वारा संचालित की जा रही इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. इस लेख में पढ़ें आखिर कैसे आप सरकार की इस योजना के तहत लाभान्वित होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन (apply like this)

ध्यान रहे कि ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य रहेंगे. आवेदन करने के लिए www.dahd.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. और आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है. यदि किसान भाइयों को इस दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वो कृषि विभाग द्वारा जारी किए गए नंबर 23383479 पर संपर्क कर सकते हैं.

पात्रता की शर्तें (Eligibility Condition)

  • आवेदनकर्ता को देशी गाय का पालन करना अनिवार्य है.

  • एआई और तकनीशियन की पात्रता रखना अनिवार्य है.

  • दीर्घ अवधि से पशुपालन में सक्रिय होना अनिवार्य है.

यह खबर भी पढ़ें : गाय के लिए संतुलित दाना मिश्रण कैसे बनाएं, पढ़िए पूरी जानकारी

कितना मिलेगा इनाम (how much will be the reward)

पहले पुरस्कार के रूप में 2  लाख रूपए, दूसरे पुरस्कार के लिए 3 लाख रूपए और तीसरे पुरस्कार के लिए 5 लाख रूपए विजेता को प्रदान किए जाएंगे. पशुपालक भाइयों देर किस बात की आज ही  करिए आवेदन और पाइए सरकार द्वारा दिया जा रहा यह इनाम.

English Summary: Animal owners can get a reward of 2 to 5 lakh rupees Published on: 15 September 2021, 06:43 IST

Like this article?

Hey! I am सचिन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News