1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Business Idea: गाय के गोबर से शुरू करें पेपर व लकड़ी बनाने का बिजनेस, होगी मोटी कमाई

गोबर से होगा आपको लाखों का मुनाफा, गाय के गोबर से खाद के अलावा पेपर व लकड़ी बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं...

निशा थापा

हिंदु धर्म में गाय को गौ माता का दर्जा दिया गया है, लोग गाय की पूजा भी करते हैं. गाय के दूध में मौजूद कई पोषक तत्व सेहत के लिए लाभदायक माने जाते हैं, तभी डॉक्टर भी नवजात शिशु को मां के दूध के बाद गाय का दूध पीने की सलाह देते हैं, दुध के साथ गाय के गोबर के भी कई फायदे हैं, गाय के गोबर का प्रयोग खाद बनाने के साथ-साथ पेपर व लकड़ी बनाने में भी किया जा रहा है. यदि आप गोबर से पेपर और लकड़ी बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आपका मुनाफा होना तो तय है साथ में आप पर्यावरण का भी मुनाफा करेंगे.

गाय के गोबर से पेपर व लकड़ी (wood and papper from cow dung)

गोबर का प्रयोग बहुत से कार्यों में किया जाता है, जैसे गोबर से गैस बना सकते हैं, खाद बना सकते हैं, हिंदु धर्म में गाय के गोबर को पूजा पाठ में भी उपयोग में लाया जाता है. गाय के गोबर से पेपर तथा लकड़ी बनाने का भी कार्य किया जा सकता है. इस बिजनेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण है गाय का गोबर और दूसरा मशीन की आवश्यकता जिसकी कीमत 8 लाख रूपए तक होगी. भारत सरकार लघु तथा ग्रमीण उघोगों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. सरकार की तरफ से एसएसएसमी में सब्सिड़ी दी जा रही है, जिससे व्यवसायियों को इस मशीन की बेहद ही कम कीमत अदा करनी होगी.

गाय के गोबर से कैसे बनाएं पेपर (how to make paper from cow dung)

गोबर से पेपर बनाने के लिए आपको मशीन की जरूरत होगी, सरकार भी जगह जगह पर इसके प्लांट लगा रही है जिससे लोगो को रोजगार भी मिल रहा है. यदि आप घर पर ही गोबर से पेपर बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप गाय का गोबर इक्कठा कर लें जिसके बाद गोबर को छान कर उसमें से कंकड़ पत्थर को हटा लें. 

छने हुए गोबर को 100 डिग्री सेल्सियस पर उबलते हुए पानी में डाल कर उबाल लें. जिसके बाद आप इसे ठंडा कर सुखने को बिछा दें, अब सुखने के बाद आपका पेपर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद आप इसके पेपर की वस्तुएं बना सकते हैं.

कैसे बनाएं गाय के गोबर से लकड़ी (how to make wood from cow dung)

गोबर से लकड़ी बनाने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है-

  • सबसे पहले आप गोबर को धूप में सुखा लें जिससे इसमें मौजूद नमी खत्म हो जाएगी आर गोबर मिट्टी की तरह बन जाएगा.

  • जिसके बाद आप गाय के गोबर में सूखा भूसा व घास मिला लें, बनें मिश्रण को मशीन में डाल लें.

  • मशीन में सांचे व आकार के अनुसार गोबर को डाल लें, जिससे बाद गोबर लकड़ी के आकार में आ जाएगा.

  • मशीन से अब बाहर आई लकड़ी को फिर से धूप में सुखा लें जिससे इसमें मौजूद गंध समाप्त हो जाएगी.

  • इसके बाद आपकी गौबर से बनी लकड़ी बाजार में बिकने को तैयार हो जाएगी.

  • आप इसे लगभग 600 रुपए प्रति क्विंटल ‘प्राकृतिक लकड़ी केंद्र में बेच सकते हैं.

 यह भी पढ़ें : Business idea : वेस्ट फूलों से शुरू करें अगरबत्ती का बिजनेस जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

इको फ्रैंडली है ये बिजनेस (cow dung business id Eco-Friendly) 

गोबर से पेपर व लकड़ी बनाने का यह व्यवसाय इको फ्रैंडली (Eco-Friendly Business) है क्योंकि कागज और लकड़ी के लिए अक्सर पेड़ो की कटाई की जाती है, लेकिन गोबर से निर्मित वस्तुओं से पर्यावरण को बचा सकते हैं साथ में यदि आप इन व्यवसायों को बड़े पैमाने में करना चाहते हैं, तो आप लोगों को रोजगार भी दे सकेंगे.  

English Summary: Start paper and wood making business with cow dung Published on: 11 July 2022, 01:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News