1. Home
  2. विविध

Desi Jugaad: वाटर पंप एक फायदे अनेक, देसी जुगाड़ से बनाई खेत की सिंचाई के लिए बेहतरीन मशीन

Hand Pump Invention Video: कहते हैं न अगर इंसान चाहे तो सब कुछ कर सकता है. ऐसे ही एक किसान ने कर दिखाया है. दरअसल, किसान ने खेत की सिंचाई के लिए बिना बिजली और डीजल से चलने वाले देसी वॉटर पंप तैयार किया है, जो सिंचाई के साथ-साथ बिजली भी पैदा करता है.

लोकेश निरवाल
देसी वॉटर पंप/ Desi Water Pump
देसी वॉटर पंप/ Desi Water Pump

हमारे देश के लोग जुगाड़ में माहिर होते हैं. अक्सर देखा गया है कि कई लोग अपने घरों व काम को जोकि काफी मुश्किल होता है, वह उसे जुगाड़ के माध्यम से पूरा कर लेते हैं. इसी क्रम में किसानों को अच्छी उपज पाने के लिए कई तरह के कार्यों को करना पड़ता है, जिसमें सिंचाई का काम सबसे बड़ा होता है. इस कार्य के लिए किसानों को हजारों रुपये खर्च करने होते हैं. ऐसे में आज हम आपके एक देसी जुगाड़ के बारे में बताएंगे, जो किसान की सिंचाई की सुविधा को एक दम सरल बना देता है.

बता दें कि सिंचाई की सुविधा के लिए जिस देसी जुगाड़ की हम बात कर रहे हैं, वह देसी वॉटर पंप/ Desi Water Pump है. इसे इसे बनाने के लिए किसान को अधिक पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे. दरअसल, देसी वॉटर पंप का वीडियो सोशल मीडिया का काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है और लोगों के द्वारा इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.

इस देसी जुगाड़ से डीजल, बिजली और पानी की होगी बचत

जुगाड़ से बने इस देसी वॉटर पंप/ Desi Water Pump की मदद से किसान को एक, दो नहीं बल्कि तीन फायदे मिलेंगे. जो कुछ इस प्रकार से हैं. जैसे कि अगर आप इस देसी वॉटर पंप  को अपने खेत में लगाते हैं, तो इसे अपनी फसलों की सिंचाई तो होगी ही साथ ही बिजली और डीजल की भी बचत होगी. क्योंकि इसे चलाने के लिए पानी की ही जरूरत पड़ती है.

तेजी से वायरल हो रही वीडियो

सोशल मीडिया पर देसी वॉटप पंप की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह देसी वॉटर पंप पुराने समय को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. क्योंकि यह ठीक पुराने तरीके की तरह ही चलते है. जैसे-जैसे पानी गोल-गोल चरखे पर गिरता जाएगा फसल की सिंचाई के लिए जमीन से पानी बाहर आता जाएगी और साथ ही इसकी मदद से बिजली भी उत्पन्न होगी. वीडियो में दिख रहा है कि इस जुगाड़ की मदद से किसान खेत की सिंचाई और बोर्ड में लगे छोटे-छोटे बल्ब भी जल रहे है और साथ ही बगल में रखा पंखा भी चल रहा है. इसे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जुगाड़ एक काम अनेक.

ये भी पढ़ें: खेत में सही तरीके से खाद डालने के टॉप 5 देसी जुगाड़, बिना किसी खर्च के खुद करें तैयार

यहां देखें वायरल वीडियो

यह वायरल वीडियो IRS अधिकारी Sugrive Meena के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. ट्वीट के कैप्शन में लिखा है कि 10HP वाला पंप बिना बिजली के चालू होते हुए. यह वायरल वीडियो करीब 2 मिनट 20 सेकंड का है, जिसे 11 अगस्त को शेयर किया गया था. जिस पर लोगों के द्वारा अलग-अलग तरह के कमेंट किए जा रहे हैं और साथ ही इसे काफी अधिक शेयर भी किया जा रहा है.

English Summary: Desi Water Pump Irrigation of fields with indigenous jugaad viral videos Published on: 30 April 2024, 05:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News