1. Home
  2. ख़बरें

मारुति की यह CNG गाड़ियां लोगों के लिए होंगी किफायती, पढ़ें पूरे फीचर्स और कीमत

अगर आप भी CNG वाहनों को चलाना पसंद करते हैं, तो मारुति कंपनी आपके लिए बहुत जल्दी कई बेहतरीन CNG ऑप्शन के साथ अपनी गाड़ियों को लॉन्च करने वाली है....

लोकेश निरवाल
स्विफ्ट सीएनजी के फीचर्स
मारुति की स्विफ्ट सीएनजी कार

देशभर में CNG गाड़ियों व इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. लोग भी अब पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों को खरीदने से बच रहे हैं. क्योंकि आज के समय में पेट्रोल-डीजल की कीमत (price of petrol and diesel) आसमान को छू रही है.

इसी क्रम में वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने वाहनों को इलेक्ट्रिक या फिर CNG के ऑप्शन (Electric or CNG option) में भी तैयार कर रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएजनी आम लोगों के लिए सबसे सस्ता ऑप्शन है. इसके इस्तेमाल से गाड़ी अच्छा माइलेज भी देती है. लोगों की इन्हीं सब जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी भी अब अपनी मॉडल की गाड़ी को CNG के ऑप्शन में बाजार में उतारने वाली है. बता दें कि मारुति इस साल Celerio और Dzire को CNG के ऑप्शन के साथ ब्रेज़ा और नेक्सा रेंज को भी बाजार में लॉन्च करेगी. तो आइए इस लेख में मारुति की इस CNG गाड़ी के बारे में विस्तार से जानते हैं.

इस दिन होगी लॉन्च (will be launched on this day)

बताया जा रहा है कि मारुति ने सेलेरियो और डिजायर सीएनजी को जनवरी के महीने में लॉन्च किया था. इसके बाद अब कंपनी सीएनजी में ब्रेज़ा और नेक्सा रेंज में बेहतरीन वाहन की भी योजना पर तेजी से काम कर रही है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन CNG गाड़ियों को भी जल्द ही कंपनी भारतीय बाजार में लांच कर सकती है. यह भी जानकारी मिल रही है कि कंपनी इन वाहनों को अगले हफ्ते में बाजार में उतार सकती है. बता दें कि इसके लिए मारुति डीलरशिप ने 11 हजार रुपए में स्विफ्ट सीएनजी की अन-ऑफिशियल बुकिंग की भी शुरुआत कर दी है. इसके अलावा मारुति कंपनी\ नई ऑल्टो को भी बाजार में लॉन्च करेगी. लेकिन इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है.

स्विफ्ट सीएनजी के फीचर्स (Features of Swift CNG)

मारुति की यह गाड़ी बाकी सभी CNG ऑप्शन गाड़ियों के मुकाबले अच्छा माइलेज आपको देंगी. देखा जाए तो यह 31.12 किमी- किलोग्राम का अच्छा माइलेज प्रदान करेगी. अगर हम इसके डिजाइन की बात करें तो यह गाड़ी बेहद सुंदर और आकर्षक है. क्योंकि इसे एक छोटे आकार का बनाया गया है.

स्विफ्ट सीएनजी की कीमत (Swift CNG Price)

भारतीय बाजार में मारुति की यह स्विफ्ट सीएनजी गाड़ी आम लोगों के लिए बेहद किफायती है. बाजार में स्विफ्ट VXI 5MT पेट्रोल और ZXI 5MT पेट्रोल वेरिएंट की कीमत रु 6.82 लाख रुपए 7.50 लाख रुपए तक उपलब्ध है.

English Summary: CNG vehicles of Maruti will be economical for the people, read full features Published on: 13 August 2022, 11:10 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News