1. Home
  2. ख़बरें

दिल्लीवासियों हो जाओ सावधान, अब बिना मास्क लगेगा 500 रुपए का जुर्माना

देश में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार के मद्यनजर राजधानी में कोरोना के नियमों में सख्ती कर दी गई है. यदि अब कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के पकड़ा गया तो उसे 500 रुपए का जुर्माना देना होगा...

निशा थापा
Wearing of face masks made mandatory in Delhi
Wearing of face masks made mandatory in Delhi

देश में फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. इसका असर राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है. पिछले 2 हफ्तों में दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के साथ, दिल्ली सरकार ने गुरुवार को सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया. बिना मास्क पाए जाने वालों को 500 रुपये का जुर्माना देना होगा. हालांकि, निजी 4 पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वालों को जुर्माने से छूट दी जाएगी.

दिल्ली में कोरोना के आंकड़ें देखें तो 9 अगस्त को शहर में 2,495 नए मामले सामने आए थे और सात लोगों की मौत हुई थी. पॉजिटिविटी दर 15.41 प्रतिशत थी और सक्रिय मामले 8,506 दर्ज किए गए थे. 10 अगस्त को, राजधानी में आठ मौतें हुई, जो लगभग 180 दिनों में सबसे अधिक थी, जबकि ताजा मामलों की संख्या 2,146 थी, जिसमें पॉजिटिविटी दर बढ़कर 17.83 प्रतिशत हो गई थी.  तो वहीं बीते दिन 11 अगस्त को कुल 2726 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए जिसमें 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई जिसके साथ पॉजिटिविटी रेट 14.38 है.

2 हजार रुपए से 500 किया गया था जुर्माना

इस साल फरवरी में, मास्क नियम के उल्लंघन पर जुर्माना राशि 2,000 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दी गई थी. 31 मार्च को जुर्माना हटा दिया गया था क्योंकि तब मामलों में कमी आ रही थी. जिसके बाद अप्रैल में कोरोना रफ्तार को देखते हुए फिर से चालान लागू किया गया लेकिन प्रवर्तन में ढील दी गई थी. लेकिन एक बार फिर से राजधानी में कोरोन संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए नियमों में सख्ताई कर दी गई है.

यह भी पढ़ें : Onion Price: प्याज की कम कीमतों से परेशान किसान, 16 अगस्त से कर सकते हैं आंदोलन

1 से 10 अगस्त तक राजधानी में 19,760 से अधिक मामले दर्ज

शहर के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दिए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1-10 अगस्त तक दिल्ली में 19,760 से अधिक COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा, इस अवधि के दौरान शहर में नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 1 अगस्त को, राष्ट्रीय राजधानी ने 11.41 प्रतिशत की पॉजिटिविटी दर और दो मौतों के साथ 822 मामले दर्ज किए थे.

English Summary: Wearing of face masks made mandatory in Delhi, fined Rs 500 for violation Published on: 12 August 2022, 05:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News