1. Home
  2. ख़बरें

Onion Price: प्याज की कम कीमतों से परेशान किसान, 16 अगस्त से कर सकते हैं आंदोलन

देश में बढ़ती महंगाई आम जनता के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों को प्याज का सही मूल्य ना मिलने से किसान संघ में विरोध की लहर दौड़ रही है...

निशा थापा
onion price
onion price

जहां एक तरफ आम जनता के लिए प्याज की कीमतों में थोड़ी राहत देखने को मिली तो वहीं दूसरी तरफ कीमत कम होने के कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब किसानों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्याज हमेशा से ही किसानों को रुलाता आया है. खबरें महाराष्ट्र से सामने आ रही है, जहां पर किसानों को प्याज 1 से 5 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. यह सिलसिला पिछले 2-3 महीनों से चलता आ रहा है.

प्याज की कीमतों से किसान परेशान

देश के अन्नदाताओं के लिए यह बेहद बुरी खबर है. किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है. महाराष्ट्र के नाशिक की मंडियों में किसानों से प्याज 5 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा जा रहा है. तो वहीं मध्यप्रदेश में भी प्याज कौड़ी के भाव में खरीदा जा रहा है.

मानसून के चलते किसानों की फसल पर बुरा प्रभाव पड़ा है. किसानों के लिए चुनौतियां और बढ़ गई है. बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण प्याज का सुरक्षित रखना संभव नहीं हो रहा है. इसलिए किसान जल्द से जल्द प्याज को मंडी में बेचना चाह रहे है. मगर यहां पर उन्हें प्याज की उचित कीमत नहीं मिल पा रही है. 

16 अगस्त से कर सकते हैं आंदोलन

महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक संघ ने प्याज का सही मूल्य ना मिलने के खिलाफ चेतावनी दी है, कि यदि किसानों को 25 रुपए प्रति किलो की औसत दर नहीं मिलेगी तो वह 16 अगस्त से अपना आंदोलन शुरू कर बाजार में प्याज की बिक्री बंद कर देंगे.

यह भी पढ़ें : कर्जमाफ़ी को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 73,638 किसानों को मिलेगा इसका लाभ!

महाराष्ट्र प्याज उत्पादक संघ का कहना है कि पीछले 6-7 महीनों से किसानों को प्याज का सही मुल्य नहीं मिल पाया है, जिसके परिणामस्वरूप किसानों को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है. सरकार इस समस्या को अनदेखा कर रही है.

English Summary: Farmers troubled by low onion prices, can agitate from August 16 Published on: 12 August 2022, 12:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News