1. Home
  2. मशीनरी

Farmpower MB Plough: खेती के लिए सबसे मजबूत और टिकाऊ प्लाऊ, जानें खासियत

Farmpower MB Plough: यदि आप खेती के लिए मजबूत और टिकाऊ प्लाऊ खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए फार्मपावर एमबी प्लाऊ काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. यह खेतों पर अच्छा प्रदर्शन देता है, जिससे खेत कम समय में उपजाऊ बन जाते हैं.

मोहित नागर
पॉवरट्रैक की असली जोड़ी परफॉर्मेंस दे पूरी
पॉवरट्रैक की असली जोड़ी परफॉर्मेंस दे पूरी

Farmpower MB Plough: खेती के काम करने के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग किया जाता है. कृषि उपकरण खेती में अपनी अलग अलग भूमिका निभाते हैं. किसान कृषि यंत्रों के साथ खेती के कामों को कम समय और लागत में पूरा कर सकते हैं. इनमें से एक प्लाऊ (Plough) यानी हल भी है, जो फसल की पैदावार बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं. बता दें, प्लाऊ खेती के लिए उपयोग होने वाला एक आधुनिक कृषि उपकरण है, जिसका उपयोग बीज बोने से पहले मिट्टी की निराई-गुड़ाई के लिए किया जाता है. यदि आप खेती के लिए मजबूत और टिकाऊ प्लाऊ खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए फार्मपावर एमबी प्लाऊ काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. यह खेतों पर अच्छा प्रदर्शन देता है, जिससे खेत कम समय में उपजाऊ बन जाते हैं.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Farmpower MB Plough की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

फार्मपावर एमबी प्लाऊ की विशेषताएं (Farmpower MB Plough Specifications)

  • फार्मपावर एमबी प्लाऊ के लिए ट्रैक्टर की इम्पलिमेंट पावार 42 से 100 एचपी उपयुक्त है.
  • यह प्लाऊ 2 Bottom, 2 Bottom और 3 Bottom(2+1) में आता है.
  • कंपनी के इस प्लाऊ का कुल वजन 380, 405 और 550 किलोग्राम रखा गया है.
  • इस प्लाऊ के साथ 20,24,28 / 24,28,32 / 30,36,42 इंच तक चौड़ाई में काम कर सकता है.
  • फार्मपावर एमबी प्लाऊ के साथ 9 से 16 इंच गहराई तक काम किया जा सकता है.
  • कंपनी ने अपने इस प्लाऊ को Heavy Duty Sq. Pipe फ्रेम निर्मित किया है.
  • इस प्लाऊ में आपको Hydraulic की सुविधा मिल जाती है, जिससे इम्प्लिमेंटेशन काफी आसान हो जाता है.
  • फार्मपावर एमबी प्लाऊ शियर बोल्ट के साथ आता है, जो चोरी-रोधी बोल्ट हैं.

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान!

फार्मपावर एमबी प्लाऊ की खासियत (Farmpower MB Plough Benefits)

फार्मपावर एमबी प्लाऊ के साथ किसान खेतीबाड़ी के कामों में समय की बचत कर सकते हैं. इस प्लाऊ के साथ काम करने में सटीकता प्राप्त होती है. कंपनी के इस प्लाऊ को संचालित करना बेहद आसान है. यह मिट्टी में मौजूद भारी ढेलों को तोड़ता है और उसे एक चिकनी संरचना प्रदान करता है और पुरानी फसलों के अवशेष को मिला देता है. यह प्लाऊ कटाई के बाद उगने वाले खरपतवारों को पूरी तरह से मिट्टी में दबा देता है. यह समय और श्रम लागत बचाने में मदद करता है. फार्मपावर एमबी प्लाऊ खेत में रहने वाले कीटों से छुटकारा पाने में भी किसानों की मदद करता है.

फार्मपावर एमबी प्लाऊ की कीमत (Farmpower MB Plough Price)

भारत में फार्मपावर एमबी प्लाऊ की कीमत 47,500 रुपये रखी गई है. Farmpower ने अपने इस प्लाऊ की कीमत किसानों की सुविधा के अनुसार किफायती रखी है.

English Summary: farmpower MB plough price specifications and benefits hindi Published on: 03 May 2024, 02:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News