1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

इस मेडिसिनल प्लांट की खेती कर कमा सकते हैं शानदार मुनाफा!

खेती योग्य कम जमीन होने की वजह से लोग ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कम जगह में शुरू कर आप हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

स्वाति राव
Stivia Farming Business Idea
Stivia Farming Business Idea

खेती योग्य कम जमीन होने की वजह से लोग ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कम जगह में शुरू कर आप हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

दरअसल, आज हम आपको स्टीविया की खेती (Stevia Farming ) का व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप कम जगह पर खेती कर अच्छा  मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसे में आइये जानते हैं स्टीविया की खेती (Stevia Farming ) को शुरू करने के लिए कितनी लागत लगेगी और कितना फायदा होगा.

स्टीविया प्लांट एक तरह का मेडिसिनल प्लांट (medicinal plant) होता है, जिसमें कई प्रकार के पोषक तत्त्व पाए जाते हैं, जैसे एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट गुण होने के साथ-साथ कैल्शियम, जिंक, आयरन, फास्फोरस, कॉपर, मैगनीज आदि जो खासकर शुगर के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं. इसके इन्ही गुणों के चलते इसकी मांग बाज़ार में बहुत है.

स्टीविया की खेती के लिए इन बातों का रखना होगा ध्यान (These Things will Have to Be kept in Mind for the Cultivation of Stevia)

  • स्टीविया की खेती पौधे की कटिंग या बीज को खेत में डाल कर सकते हैं.

  • कटिंग या बीज को लगाने के बाद अब बारी आती है सिंचाई की, तो अब आप उचित मात्रा में खेत में अच्छी तरह से एक समयांतरल पर सिंचाई करते रहें.

  • अब अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) लें और दोनों को अच्छी तरह से मिला कर डाल दें.

इस खबर को भी पढ़ें - Business Idea: मात्र 10 हजार रुपए की लागत में शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, हर महीने होगी 50 हजार रुपए तक की कमाई!

स्टीविया की खेती में कितनी लागत लगेगी (How Much Will It Cost To Grow Stevia)

स्टीविया एक औषधीय पौधा है, जिसका आमतौर पर कई रोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसकी खेती में अगर लागत की बात करें, तो एक एकड़ में करीब 40,000 पौधा लगा सकते हैं.

जिसमें करीब एक लाख रूपए की लागत लगती है. इस पौधे की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी खेती कम जगह में कर सकते हैं. स्टीविया की खेती का व्यवसाय बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है. तो ऐसे में आप व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं ते यह आपके लिए अच्छे विकल्प होगा. 

English Summary: You can earn great profits by cultivating this medicinal plant! Published on: 05 November 2021, 01:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News