1. Home
  2. विविध

दाद, खाज और खुजली को जड़ से मिटाएगा गेंदा, अपनाएं ये 2 घरेलू उपाय

अधिकतर लोग दाद, खाज या खुजली से परेशान रहते हैं. यह एक तरह का फंगल इंफेक्शन होता है. यह समस्या हाथ, पैर, गर्दन या अंदरुनी अंगों में कहीं भी हो सकता है. इसका रंग दिखने में लाल या ब्राउन रंग दिखाई देता है, जो एक जख्म की तरह लगता है.

कंचन मौर्य
itching
Itching

अधिकतर लोग दाद, खाज या खुजली से परेशान रहते हैं. यह एक तरह का फंगल इंफेक्शन होता है. यह समस्या हाथ, पैर, गर्दन या अंदरुनी अंगों में कहीं भी हो सकता है. इसका रंग दिखने में लाल या ब्राउन रंग दिखाई देता है, जो एक जख्म की तरह लगता है. 

अगर यह समस्या ज्यादा बढ़ जाए, तो इसमें फुंसी भी हो जाती है. इसके बाद पस भर जाता है, इसलिए इसको नजरअंदाज न करें. अगर आपको यह समस्या है, तो जल्द ही इसका इलाज कर लें. इसके लिए आपको किसी डॉक्टर के पास जाने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको एक कारगर घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जो इस समस्या को जड़ से खत्म कर देगा.

गेंदे का फूल (Marigold flower)

यह फूल न केवल ईश्वर की पूजा और सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि यह दाद, खाज जैसी बीमारी का रामबाण इलाज करता है. इसमें कई तरह के एंटी फंगल और एंटी एलर्जिक गुण पाए जाते हैं, तो दाद, खाज या खुजली को जड़ से खत्म करते हैं. आइए बताते हैं कि आपको इसका इस्तेमाल किस तरह करना है.

गेंदे के फूल से लाभ (Benefits of marigold flower)

गेंदे के फूल का इस्तेमाल सजावट से लेकर कई तरह की बीमारियों के इलाज में किया जाता है. इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो दर्द में आराम दिल दिलाने का काम करते हैं. इसके साथ ही घाव भरने में भी कारगर है. यह औषधि की तरह प्रभावी है. अगर किसी को अल्सर की समस्या है, तो वह गेंदे के फूल की चाय पीना पी लें, इससे  विशेषतौर पर फायदा होता है. 

गेंदे के फूल से पहला उपाय (Marigold flower first remedy)

  • सबसे पहले गेंदे की पत्तियों को पानी में डालकर उबाल लें.

  • अब इसको थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें.

  • इसके बाद जहां शरीर पर खुजली हो रही है, वहां इस पानी को लगाएं.

  • थोड़ी देर बाद अच्छी तरह साफ कर लें.

गेंदे के फूल से दूसरा उपाय (Second Remedy from Marigold Flowers)

  • गेंदे के फूल का रस निकाल लें., या फिर इसको पीसकर पेस्ट बना लें.

  • अब इसको दाद वाली जगह पर लगाएं.

  • थोड़ी देर सूखाने के बाद ठंडे पानी से धो लें.

  • इन उपाय से कुछ दिनों के अंदर खुजली की समस्या में खत्म हो जाएगी.

यह लेख आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए है. इस घरेलू उपाय को अपनाने से पहले एक बार विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

English Summary: Home remedies for herpes, eczema and itching Published on: 02 August 2020, 03:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News