1. Home
  2. ख़बरें

1 स‍ितंबर से कार चलाने वालों को लगेगा बड़ा झटका, टोल टैक्स में होगा इजाफा

अब लोगों के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करना मुश्किल होगा. अगर आप राष्ट्रीय राजमार्गों से कहीं जाने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ें...

लोकेश निरवाल
Yamuna Expressway Route
Yamuna Expressway Route

अगर आप लोग अक्सर अपने वाहन से बाहर घूमने के लिए जाते रहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, दिल्ली से आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे मार्ग (Yamuna Expressway Route) पर प्राधिकरण ने टोल टैक्स के शुल्क में वृद्धि करने का फैसला लिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एक्सप्रेसवे पर पूरे 4 साल के बाद टैक्स में वृद्धि की जा रही है. यह निर्णय यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने 74वीं बोर्ड बैठक में लिया गया है. तो आइए जानते हैं कि टैक्स में कितनी वृद्धि की गई और कब से यह लागू होगी.

इस दिन से लागू होगा टोल का नया नियम (The new rule of toll will be applicable from this day)

मिली जानकारी के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की नई कीमत (New price of toll tax on Yamuna Expressway) 1 सितंबर से लागू कर दी जाएंगी. इसके साथ ही 1 तारीख से देश के अन्य कई राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स में बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगने वाले टैक्स को हल्के वाहन व भारी वाहन दोनों के अलग-अलग रखा गया है, जो कुछ इस प्रकार से हैं.

  • कार को 10 पैसे प्रति किमी

  • व्यावसायिक वाहनों पर 25 पैसे प्रति किमी

  • बड़े व भारी व्यावसायिक वाहनों पर 60 से 95 पैसे प्रति किमी अतिरिक्त टैक्स का भुगतान करना होगा.

क्यों बढ़ाया गया टैक्स (Why was the tax increased?)

काफी समय से एक्सप्रेसवे पर सेफ्टी से जुड़े 22 काम रुके हुए थे, जिसके कारण यमुना प्राधिकरण टोल टैक्स में वृद्धि नहीं कर रही थी, लेकिन अब इन सभी कामों को पूरा कर लिया गया है, जिसमें करीब 130 करोड़ रुपए से भी अधिक लागत आई है. इसी कारण से राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्राधिकरण ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है.

राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल रेट (National Highways Toll Rates)

अगर आप ग्रेटर नोएडा से आगरा तक यमुना एक्सप्रेस से यात्रा करते हैं, तो आपको कार के टोल रेट के अनुसार, 16.50 रुपए अतिरिक्त टैक्स देना होगा. वहीं भारी वाहन यानी बस-ट्रक और ट्रैक्टर आदि के लिए 90.75 रुपए अतिरिक्त टैक्स देना होगा.

इसके अलावा बड़े व्यावसायिक वाहनों के लिए आपको 173.25 रुपए अतिरिक्त टैक्स चुकाना पड़ेगा.

English Summary: There will be an increase in toll tax on national highways from September 1, know which vehicles will be taxed Published on: 25 August 2022, 03:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News