1. Home
  2. ख़बरें

Toll Tax Free : गूगल मैप्स का New Features बचाएगा आपका टोल टैक्स, होगी हजारों रुपए की बचत

अगर आप भी रास्ते में आने वाले टोल से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो गूगल के इस नए फीचर्स को आज ही करें अपडेट और साथ ही अन्य नई सुविधाओं का लाभ उठाएं.

लोकेश निरवाल
Toll Tax Free
Toll Tax Free

लोग टोल टैक्स (Toll Tax) से बचने के लिए कई तरह की तरकीबों को अपनाते हैं, ताकि वह रास्ते में बार-बार आने वाले टोल से छुटकारा पा सकें. कुछ लोग को टोल से बचने के लिए लंबे रास्तों से भी जाना पसंद करते हैं, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा नया फीचर्स लेकर आए हैं, जिसे आप टोल से मुक्ति पा सकते हैं.

गूगल मैप्स के बारे में तो आप सब लोग जानते हैं. यह सभी Android फोन में मौजूद होता है. जैसे कि आप जानते हैं, यह ऐप लोगों को रास्ते बताने में मदद करता है. इसमें आपको लंबे रास्ते व रास्तों पर लगे जाम की सभी जानकारी आपके फोन पर तुरंत देता है.

गूगल मैप्स का नया अपडेट (new update of google maps)

आपको बता दें कि गूगल ने अपने गूगल मैप्स (Google Maps) में एक नया फीचर अपडेट किया है, जिसका नाम 'टोल प्राइस' है. इस नए फीचर से अब लोग अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ही उस रास्ते पर टोल पर लगने वाली एक्सपेक्टेड प्राइस के बारे में जान सकते हैं. साथ ही वह इसकी मदद से रास्ते पर टोल-फ्री रूट्स (toll-free routes) की भी पहचान कर सकते हैं. ये ही नहीं इस फीचर्स से आपको टोल प्लाजा पर लगने वाले कुल खर्च भी पता चलेगा. कि किस टोल पर आपका कितना खर्च होगा. इसके अलावा यह फीचर्स आपको टोल-फ्री रूट्स रूट के बारे में भी बताएगा, जिन रास्तें पर टोल नाका उपलब्ध नहीं होगा.

IOS यूजर्स के लिए पिंड ट्रिप विजेट का ऑप्शन (Pind Trip Widget Option for iOS Users)

  • गूगल मैप्स IOS  यूजर्स के लिए पिन्ड ट्रिप विजेट का ऑप्शन भी लेकर आया है. इसमें आप अपनी एपल वॉच से सीधे नेविगेशन चेक कर पाएंगे. इसके आलाव यह भी बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक iOS पर गूगल मैप्स के जरिए सिरी और शॉर्टकट्स को इंट्रीग्रेट करेगा.
  • इस विषय में गूगल का कहना है, कि भारत, इंडोनेशिया, जापान और अमेरिका में यूजर्स को इस नए फीचर्स की सुविधा इस महीने के अंत तक प्राप्त हो जाएगा.
  • टोल प्राइज फीचर लोकल टोलिंग अधिकारी की जानकारी पर ही निर्भर होगी.  

ऐसे करें टोल फ्री रूट ऑन (How to do toll free route on)

मिली जानकारी के मुताबिक, गूगल मैप्स के इस नए फीचर्स की मदद से लोगों को अपने फोन में लगभग 2000 से भी अधिक टोल प्लाजा (toll plaza) के बारे में पता चलेगा. साथ ही इस फीचर्स में टोल पास, सप्ताह का दिन, दिन का समय आदि जैसे पेमेंट मेथड की जानकारी शामिल है.

इस नए फीचर्स को अपने गूगल मैप्स में शुरू करने के लिए आपको ऐप के टॉप की तीन डॉट्स पर टैप करना होगा और फिर अपने रूट तक पहुंचने के लिए अवॉइड टोल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जिससे आपको उस रास्ते के सभी टोल आपके फोन में दिखा सके.

English Summary: Now this new feature of Google Maps will save you from toll, you will get toll price feature Published on: 08 April 2022, 12:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News