1. Home
  2. ख़बरें

Lumpy Skin Disease: लम्पी रोग का बढ़ता प्रकोप, जानिए राज्यों में मरने वाले पशुओं का आंकड़ा

भारत में इस साल 30 अगस्त 2022 तक एक दर्जन से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 165 जिलों में लम्पी रोग से 49,682 मौतों सहित 11.2 लाख मवेशियों को प्रभावित किया है.

देवेश शर्मा
लंपी रोग पशुओं में फैल रहा है
लंपी रोग पशुओं में फैल रहा है

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान ने बुधवार को मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस साल पूरे देशभर में लम्पी रोग ने 49,682 मौतों सहित 11.2 लाख मवेशियों को प्रभावित किया है. लम्पी रोग एक त्वचा रोग है, जिसमें  पशुओं के शरीर पर छोटी- छोटी गांठ हो जाती हैं जिसके कारण कई बार पशु की मौत भी हो जाती है.

दरअसल, देश में इस साल  लंपी रोग के मामले अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और गोवा जैसे राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों से आए हैं. जिसमें हरियाणा, राजस्थान और गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित है.

सरकार की ओर से बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण साझा करते हुए, बाल्यान ने कहा कि गुजरात, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में इस बीमारी के प्रसार की जांच के लिए बकरी चेचक का टीका लगाया जा रहा है.

ये भी पढें: लम्पी रोग से बढ़ रही मृतक गायों की संख्या, गोएल वेट ने दी इस होम्योपैथिक दवाई की सलाह

टीकों से जुड़े कुछ आंकड़े

मंत्री संजीव कुमार बालियान के बयान के अनुसार, देशभर में लगभग 25 लाख खुराक उपलब्ध हैं, लेकिन 1 करोड़ टीकों की आवश्यकता है जिसके लिए कंपनियों को और ज्यादा निर्माण करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा, स्थिति पर नजर रखने के लिए मंत्रालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. केंद्र राज्यों को हर संभव मदद प्रदान कर रहा है, उन्होंने कहा कि बीमारी पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा.

English Summary: The lumpy skin disease has affected 11.2-lakh cattle in india Published on: 01 September 2022, 02:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News