1. Home
  2. ख़बरें

PM Kisan: किसानों को बिना गारंटी के मिलेगा लोन, 100 करोड़ रुपए तक लक्ष्य

देश के किसान भाई अपने छोटे-मोटे कार्यों के लिए बैंक से लोन लेते हैं, ताकि वह अपनी फसल को अच्छे से उगा सकें. लेकिन अब किसानों को बैंक से लोन लेने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल इस कंपनी से किसानों को अब कम ब्याज दर पर बिना किसी गारंटी के लोन की सुविधा प्राप्त होगी.

लोकेश निरवाल
किसानों को 2 करोड़ तक मिलेगा लोन!
किसानों को 2 करोड़ तक मिलेगा लोन!

देश के किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है. अगर आप भी पीएम किसान निधि योजना की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. दरअसल 13वीं किस्त से पहले किसानों के किसी भी तरह के कार्य बिना पैसे के नहीं रुकेंगे. 

बता दें कि, एग्रीकल्चर टेक कंपनी ओरिगो कमोडिटीज (Origo Commodities) और फिनटेक कंपनी विवृति कैपिटल (Vivriti Capital) ने एक समझौता किया है. जिसके मुताबिक, अब किसानों को लोन की सुविधा दी जाएगी.

100 करोड़ रुपए तक लोन की सुविधा (Loan facility up to Rs 100 crore)

आपको बता दें कि इन दोनों ही कंपनियों के आपस में समझौते के बाद से किसानों के फायदे के लिए कदम उठाने की योजनाओं पर कार्य तेजी से किया जा रहा है. समझौते के अनुसार किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को बिना किसी गारंटी के लगभग 2 करोड़ रुपए तक की लोन की सुविधा दी जाएगी.

इसके अलावा कंपनियों ने इस बात को भी साफ कर दिया है साल 2023 के मार्च तक करीब 100 करोड़ रुपए तक का लोन देने का लक्ष्य तय किया है. बता दें कि यह दोनों ही कंपनियां पहले से किसानों के हित के लिए कार्य करती आ रही हैं.

कृषि उपज क्वालिटी की होगी जांच (Agricultural produce quality will be checked)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन कंपनियों का यह भी कहना है कि किसानों को खेती-बाड़ी से संबंधित कार्य करने के लिए सालाना 16 से 17 प्रतिशत ब्याज पर लोन की सुविधा दी जाएगी और साथ ही कृषि उपज की क्वालिटी की भी अच्छी तरीके से जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें: भारत को मोटे अनाज का केंद्र बनने का प्रयास करना चाहिए: पीयूष गोयल

लोन की राशि के लिए कृषि उत्पादों व बैंकों के बीच एक सुरक्षित ई-मंडी कैश प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि किसानों को लोन लेने में किसी भी तरह की परेशानी न हो. 

English Summary: PM Kisan Farmers will get loan without guarantee, target of Rs 100 crore loan Published on: 07 December 2022, 12:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News