1. Home
  2. ख़बरें

E-Scooter Baaz: बाजार में आया मात्र 35,000 रुपए की कीमत वाला Baaz ई-स्कूटर

आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों ने बाज (Baaz) ई-स्कूटर लॉच किया है, जो कि बेहद कम कीमत पर आपको बाजार में मिल जाएगा. खास बात यह कि ये नया स्कूटर Ola और Bajaj जैसी कंपनियों को दे रहा टक्कर.

निशा थापा
Baaz e-scooter priced at just Rs 35000 in the market
Baaz e-scooter priced at just Rs 35000 in the market

भारत भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों की रेस में काफी आगे बढ़ रहा है. देखा जाए तो भारत में इलेक्ट्रिक कार से लेकर इलेक्ट्रिक साइकिल, बाइक व स्कूटर भी तेजी के साथ प्रचलन में आ रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय बाजार में बड़ी- बड़ी कंपनियों जैसे Ola और Bajaj को टक्कर देने वाली कंपनी बाज (Baaz) बाइक ने बाजार में आगमन कर लिया है. 

बता दें कि ईवी स्टार्टअप बाज (Baaz) बाइक ने बैटरी-स्वैपिंग तकनीक के साथ सिर्फ 35,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाला एक नया ई-स्कूटर लॉन्च किया है. जिसके कई बेहतरीन फिचर्स हैं.

आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों ने किया लॉच

कम कीमत व बेहतरीन फीचर्स वाला यह नया ई-स्कूटर IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों द्वारा बनाया गया है. खास बात यह कि इस ई-स्कूटर को बनाने का उद्देश्य मेड इन इंडिया को बढ़ावा देना है. यह नया ई-स्कूटर मुख्य रूप से डिलीवरी एजेंटों और छोटे व्यवसायों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. 

Ola की आधी कीमत पर मिल रहा Baaz  ई-स्कूटर

आपको बता दें कि ओला ने हाल ही में भारत में अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटरओला एस 1 एयर लॉन्च किया, जिसकी कीमत 84,999 रुपए है, जो कि एक बार चार्ज करने पर 101 किमी की माइलेज देती है.

बाज इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

नए बाज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1,624 मिमी और बैठने की ऊंचाई 730 मिमी है. स्कूटर में डुअल फ्रंट फोर्क और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. वाहन 25 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति तक सीमित हैं.

स्वैपेबल बैटरी का वजन 8.2kgs होता है और इसमें 1082Wh एनर्जी डेंसिटी होती है. पॉड्स को IP68 वेदरप्रूफिंग के लिए रेट किया गया है. पॉड्स का ऑपरेटिंग तापमान 45 डिग्री सेल्सियस है.

यह भी पढ़ें: OLA अपने इस Electric Scooter पर दे रहा 10,000 रुपए का डिस्काउंट, जल्दी उठाएं लाभ

बाज बाइक्स किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर

बाज बाइक्स की नए ई-स्कूटर की कीमत 35,000 रुपए है. यह कीमत केवल एक्स शोरुम पर लागू होती है. तो वहीं इस कीमत पर बैटरी का मूल्य शामिल नहीं है.

English Summary: E-Scooter Baaz: Baaz e-scooter priced at just Rs 35000 in the market Published on: 29 October 2022, 04:32 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News