1. Home
  2. ख़बरें

CAT Registration आज से iimcat.ac.in पर शुरू, जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

CAT Registration 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर को शाम 5 बजे बंद हो जाएगी. ऐसे में आइये जानते हैं इससे जुड़ी सारी अहम जानकारी...

अनामिका प्रीतम
CAT Registration 2022
CAT Registration 2022

Common Admission Test: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कैट 2022 के लिए आज सुबह 10 बजे आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर आपको क्लिक करना होगा.

कैट 2022 परीक्षा के लिए 14 सितंबर आखिरी तारीख

कैट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर, 2022 शाम 5 बजे है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे 14 सितंबर तक इसे पूरा कर लें.

ये भी पढ़ें: CAT Exam 2022: IIM एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख हुई जारी, देखें डिटेल्स

जानें, कैट 2022 के आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

इसके लिए सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाएं.

अब होमपेज पर CAT 2022 registration tab पर क्लिक करें

अब एक नया लॉगिन पेज खुलेगा. इसमें अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी सहित पूछे गए सभी जरूरी जानकारियों को भरें.

इसके बाद CAT 2022 आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा.

अब इस फॉर्म को भरें और जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें.

इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपना फॉर्म जमा करें.

भविष्य के लिए आप इसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं.

CAT 2022 Registration के लिए जरूरी दस्तावेज

फोन नंबर और ईमेल

10वीं और 12वीं की मार्कशीट सहित शैक्षिक प्रमाण पत्र

स्नातक की मार्कशीट

जन्म की तारीख

पता सत्यापन

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

ऊपर दिए गए सामान्य आवश्यक दस्तावेज हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

तीन सत्रों में होगा परीक्षा का आयोजन

CAT 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर को होगा. ये दो-दो घंटे के तीन सेशंस में आयोजित किया जायेगा. इसके लिए उम्मीदवार 27 अक्टूबर से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक करें.

English Summary: CAT Registration 2022 starts from today at iimcat.ac.in, know the complete process to apply Published on: 03 August 2022, 05:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News