1. Home
  2. ख़बरें

जानें क्या है #Har Ghar Tiranga अभ‍ियान? पढ़िए इसका मकसद और ब्लू प्र‍िंट

पीएम मोदी ने रेडियो के माध्यम से किया है. पीएम मोदी ने 'मन की बात' में लोगों को एक राष्ट्र के प्रति अपना प्यार और राष्ट्र भाव समर्पित करने का एक सुझाव दिया है.

प्राची वत्स
#harghartiranga
#harghartiranga

Azadi Ka Amrit Mahotsav- #HarGharTiranga: आजादी के 75 साल पूरे होने पर आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान से जुड़ने को कहा है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री द्वारा कई ऐसे अभियान शुरू किए गए हैं, जो अपने आप में काबिले तारीफ़ और देशवासियों का मनोबल बढ़ाने में सफल साबित हुए हैं. ऐसे में एक बार फिर 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराने का अभियान शुरू किया है.

इस अभियान का आगाज पीएम मोदी ने रेडियो के माध्यम से किया है. पीएम मोदी ने 'मन की बात' में लोगों को एक राष्ट्र के प्रति अपना प्यार और राष्ट्र भाव समर्पित करने का एक सुझाव दिया है. PM Modi ने लोगों को 2 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाने का आग्रह किया है. इसके साथ ही 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिए बैनर और फोटो भी जारी किया गया है. देश आजादी का 75वां साल मना रहा है. किसी भी देश के लिए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकती है. ऐसे में एक होकर देश के प्रति अपना प्यार दिखाने का इससे अच्छा मौका और कुछ नहीं हो सकता है.

पीएम मोदी ने देश से की आग्रह 

'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी ने सभी से आग्रह किया और कहा- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक, एक Special Movement – 'हर घर तिरंगा' का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों के प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाने का आग्रह किया.

प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि इस अभियान में हिस्सा लेकर आप अपने घर पर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) जरूर फहराएं या उसे अपने घर पर लगायें. देश का तिरंगा एकता की पहचान है, वह हमें जोड़ता है, हमें देश के लिए कुछ अलग करने की प्रेरणा देता है.

सरकार ने जारी किया बैनर और लोगो

सरकार ने लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में शामिल करने के लिए 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) की ऑफिशियल वेबसाइट (https://amritmahotsav.nic.in/downloads.htm) पर इससे जुड़ा बैनर और लोगो भी जारी कर दिया. यहां लोगों के लिए कई तरह के टेम्पलेट्स जारी किए गए हैं. इसका इस्तेमाल आप Facebook, Instagram, WhatsApp समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाकर कर सकते हैं.

देश के लिय दिल में प्यार होना बहुत जरुरी है और उससे भी जरुरी यह है कि हम उसे समझें और राष्ट्र के प्रति एकजुट होकर आगे आएं. इस कड़ी में कृषि जागरण और पूरे परिवार ने मिलकर इस अभियान में अपनी भागीदारी दर्ज की है.

कृषि जागरण ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह ना सिर्फ किसानों के प्रति, बल्कि अपने देश के प्रति भी अपने सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है. कृषि जागरण के पूरे परिवार की ओर से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

English Summary: #harghartiranga Independence Day 2022 PM Modi urges every household to join the tricolor campaign Published on: 03 August 2022, 05:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News