1. Home
  2. मशीनरी

Spray Machine Jugaad: बिना किसी खर्च के चलने वाली देसी जुगाड़ स्प्रे मशीन, जानें इसकी खासियत

भारत के किसान भाई देसी जुगाड़ (desi jugaad) में किसी से कम नहीं है. वह अपनी खेती-बाड़ी से संबंधित परेशानी को हल करने के लिए किसी न किसी तरह के जुगाड़ को खोज ही लेते हैं. ऐसे ही एक किसान भाई ने अपने खेत में किया है. दरअसल, एक किसान भाई ने अपने खेत में जीरो बजट की स्प्रे मशीन (zero budget spray machine) को तैयार किया है.

लोकेश निरवाल
देसी जुगाड़ में भारतीय किसान नंबर वन
देसी जुगाड़ में भारतीय किसान नंबर वन

आपने अक्सर देखा होगा कि जब हम किसी भी तरह की मशीन को खेत में स्प्रे करने के लिए बाजार से खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको अधिक पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं और साथ ही उसे चलाने के लिए अलग से मेहनत भी करनी पड़ती है. कुल मिलाकर देख जाए तो खेत में स्प्रे करने के लिए आपको मशीन के साथ अलग से पैसा खर्च करना पड़ता है.

लेकिन आज हम आपके लिए स्प्रे करने का ऐसा देसी जुगाड़ (desi jugaad) लेकर आए हैं. जिसे आप बेहद कम लागत में खुद घर पर तैयार कर सकते हैं. इसे चलाने के लिए भी आपको अतिरिक्त आय खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, यह स्प्रे मशीन बिना खर्च के पूरे खेत में स्प्रे करने में बेहद मददगार साबित होगी. तो आइए स्प्रे मशीन के देसी जुगाड़ (Desi jugaad of spray machine) के बारे में विस्तार से जानते हैं...

जीरो बजट की स्प्रे मशीन (Zero Budget Spray Machine)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिलासपुर के एक किसान भाई ने अपने खेत में स्प्रे मशीन की दिक्कत को देखते हुए एक बेहतरीन देसी जुगाड़ को अपनाया है. जिसकी मदद से वह अब बिना किसी खर्च के अपने खेत में सरलता से पूरे दिन स्प्रे कर सकते हैं.

इस देसी स्प्रे मशीन को बनाने के लिए आपको बस दो मोटर, एक पाइप और बैटरी की जरूरत पड़ेगी. आप चाहते हैं, इसमें अपने ट्रैक्टर की बैटरी को भी लगा सकते हैं. इसे आपके अधिक फायदा मिलेगा. दरअसल, ट्रैक्टर की बैटरी (tractor battery) को लगाने से आपको इसे चार्ज करनी की झंझट नहीं रहेगी. क्योंकि खेत का काम खत्म करने के बाद आप इसे दोबारा अपने ट्रैक्टर में इस्तेमाल कर सकते हैं. जहां यह खुद ब खुद चार्ज हो जाएगी और अगले दिन फिर से खेत में स्प्रे करने के लिए आप इस बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस सिलसिले में जब किसान से बात की गई तो उसने बताया की जब वह खेत में स्प्रे (field spray) करने के लिए बैटरी स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे वह अपनी पीठ पर लेकर चलते थे. जिसमें उन्हें पैस खर्च भी करने पड़ते थे और उसे पूरे दिन पीठ पर लादकर चलने से शरीर में थकान भी बनी रहती थी. लेकिन इस देसी जुगाड़ की मदद से इन दोनों में ही किसानों को लाभ प्राप्त हुआ है. इस देसी जुगाड़ के स्प्रे मशीन में बैटरी स्प्रे मशीन की ही लगाई गई है.

स्प्रे मशीन
स्प्रे मशीन के देसी जुगाड़ (Desi jugaad of spray machine)

स्प्रे मशीन की खासियत (Specification of spray machine)

यह स्प्रे मशीन एक बैटरी में दिनभर खेत में स्प्रे कर सकते हैं.

इसके अलावा इसका स्प्रे बाकी मशीनों की तुलना में काफी अधिक होता है.

इस मशीन में बैटरी की पावर न मात्र ही लगती है.

ये भी पढ़ें: इंडिया का नंबर वन ट्रॉली जुगाड़, पशुओं के लिए अधिक से अधिक भार खींचना होगा आसान

इस देसी स्प्रे मशीन को किसान भाई अपने खेत के हिसाब से तैयार कर एडजस्ट कर सकते हैं.

इस देसी स्प्रे मशीन की अधिक जानकारी के लिए किसान भाई Atulya krishi के youtube channel पर विजिट कर सकते हैं.

English Summary: Spray Machine Desi jugaad spray machine that runs without any cost, know its specialty Published on: 05 February 2023, 04:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News