1. Home
  2. मशीनरी

Geeani Electric Tractor: शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में दिखा जिनी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर का जलवा, छोटे किसानों को होगा बड़ा फायदा

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India Season 2) में जिनी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर (Geeani Compact Tractor) ने सभी को प्रभावित किया. इसके बाद से भारत के सबसे छोटे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की चर्चा पूरे देश में हो रही है.

अनामिका प्रीतम
जिनी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर- भारत का सबसे छोटा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर
जिनी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर- भारत का सबसे छोटा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

Geeani Electric Tractor: शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में दिखा जिनी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर का जलवा, छोटे किसानों को होगा बड़ा फायदा

Shark Tank India Season 2, Geeani Electric Tractor Business: सोनी टीवी के मशहूर शो शार्क टैंक इंडिया में बीते दिनों एग्री सेक्टर के लिए बनाए गए एक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की धूम देखने को मिली है.

Geeani’ छोटे किसानों के लिए फायदेमंद

शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 के हालिया एपिसोड में, तीन उद्यमियों ने उन किसानों के लिए एक कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर प्रस्तुत किया, जिनके पास ज़मीन का एक छोटा टुकड़ा है और उपज के लिए बड़े ट्रैक्टर नहीं खरीद सकते. इस ट्रैक्टर ब्रांड का नाम जिनी ‘Geeani’ रखा गया है. जिनी ने छोटे भूमि मालिकों के खेती के लिए कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर पेश किया है ताकि छोटी जमीन पर भी उत्पादन बढ़ाया जा सके.

भारत का सबसे छोटा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

Geeani के फाउंडर्स ने बताया कि भारत के किसानों को ट्रैक्टर जैसी खेती के लिए प्राथमिक वस्तु बड़े ऊंचे दामों पर आज भी भाड़े पर खरीदनी पड़ती है. इसी वजह से हमने देश के किसानों के लिए कुछ करने का सोचा, जिस वजह से हमने सबसे छोटे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को किसानों की मदद के लिए डिज़ाइन किया है. इससे हमारे किसान को काफी मदद मिलेगी. वहीं इस ट्रैक्टर का दाम भी काफी किफायती है जिससे हमारे किसान को सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः शार्क टैंक इंडिया में जुगाडू कमलेश को मिला लाखों का इनाम, हुई KG Agrotech की धमाकेदार शुरुआत

कंपनी का नाम GEEANI रखने के पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प

Geeani के फाउंडर्स ने इसके नाम के पीछे की कहानी बताते हुए कहा क‍ि इस ट्रैक्टर के ब्रांड नाम का पहला तीन अक्षर अपने दिवंगत मां के नाम (Geeta) पर रखा है और आखिरी का तीन अक्षर मां की मित्र जिन्होंने उनके माता-पिता के गुजर जाने के बाद उन्हें पाला था (Anita) के नाम पर रखा है. इस बात को सुनकर शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 के सभी जज काफी इमोशनल हो गए.

English Summary: Giani Electric Tractor: The second season of Shark Tank India showcases genie compact tractor, small farmers will get big benefit Published on: 06 February 2023, 05:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News