1. Home
  2. ख़बरें

शार्क टैंक इंडिया में जुगाडू कमलेश को मिला लाखों का इनाम, हुई KG Agrotech की धमाकेदार शुरुआत

केजी एग्रोटेक एक कंपनी है जिसके मालिक ने अपने अथक प्रयास से एक कृषि मशीन का आविष्कार किया है. जिसका उपयोग खेतों में छिड़काव के लिए किया जाता है. इस विशेष एग्री मशीन को इस बार शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 एपिसोड 23 में जोड़ा गया . आपको बता दें KG एग्रो-टेक के फाउंडर ने Shark Tank India में अपनी कंपनी के 10% शेयर के बदले 30 लाख की मांग की थी.

प्राची वत्स
जुगाडू कमलेश ने जीता सबका दिल
जुगाडू कमलेश ने जीता सबका दिल

केजी एग्रोटेक कंपनी के मालिक ने एक कृषि यंत्र का आविष्कार किया है. जिसका उपयोग खेतों में छिड़काव के लिए किया जाता है. इस विशेष एग्री मशीन को इस बार शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 एपिसोड 23 में जोड़ा गया है.

क्या है शार्क टैंक इंडिया (What is Shark Tank India)

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ‘शार्क टैंक इंडिया’ नाम के एक शो की शुरुआत की, और तब से अब तक हर जगह लोग इसी शो की बात कर रहे हैं. इस शो का उद्देश्य है उभरते Enterpreneur’s के सपनों को उड़ान देना ताकि वो आसमान में छलांग लगा सकें. इस शो में आते हैं ऐसे लोग जो बिज़नेस की दुनिया में अनोखा मुकाम पाने की ख्वाहिश रखते हैं और इसका आकलन करते हैं बिज़नेस के एक्सपर्ट्स यानी शो के शार्क्स (Jury members). यह सारे ‘शार्क्स’ एक से बढ़ कर एक हैं, और जिसका आइडिया बेस्ट होगा और लीग से हटकर होगा उनकी कंपनी में शार्क्स इन्वेस्ट करते हुए बिज़नेस को आगे बढ़ाएंगे.

आपको बता दें KG एग्रो-टेक के फाउंडर ने Shark Tank India  में अपनी कंपनी के 10% शेयर के बदले 30 लाख की मांग की थी. हालांकि डील फाइनल 10 लाख में की गई. यानी 10 लाख में 40% इक्विटी शेयर कंपनी का होगा. वहीँ 20 लाख का लोन भी 0% इंटरेस्ट के साथ KG-Agrotech को दिया गया.

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों को देखा जाए तो हर गांव में नये इनोवेशन (नवाचार) हो रहे है. वहीँ कई नए स्टार्टअप भी गांव से आ रहे हैं. यह अच्छी बात है कि भारत में बहुत सारे नए इनोवेशन किये जा रहे हैं. और कई startups इस ओर काफी तेज़ी से बढ़ते नजर आ रहे हैं, जो वास्तविक समस्या का समाधान और समय की मांग दोनों है. 

क्या है केजी एग्रोटेक?

KG एग्रो-टेक शार्क टैंक इंडिया में निगमित एक स्टार्टअप है, जो कृषि से संबंधित उत्पाद बनाती है. उनका उत्पाद एक बहुउद्देश्यीय साइकिल है जो कीटनाशक छिड़काव, बीज बोने और सामान लाने-ले जाने का काम करती है. इस साइकिल से किसान का काफी समय बचता है, इसके माध्यम से किसान कम समय में अधिक खेती कर सकता है. आपको बता दें KG Agrotech कंपनी पर अपना विश्वास दिखाते हुए लेंसकार्ट कंपनी ने अपनी ओर से इस कंपनी को वित्तीय सहायता प्रदान की है.

संस्थापक (Founder) ने इस साइकिल को अपने घर में ही बनाया, यह प्रोडक्ट बहुत ही सरल तकनीक से बनाया गया है. वहीँ इसमें रख-रखाव की लागत भी बहुत कम लगती है और यह किसानों को बहुत ही कम कीमत पर मिल जाएगा. संस्थापक स्वयं एक किसान परिवार से आते हैं, उन्होंने स्वयं अपनी समस्या को देखते हुए इस प्रोडक्ट का निर्माण किया है. जो कई किसानों की समस्या का समाधान है.

कौन हैं केजी एग्रोटेक के संस्थापक ?

KG Agrotech के संस्थापक कमलेश नानासाहेब घुमारे शुरू से हीं गाँव में रहकर खेती-बाड़ी का काम करते थे. इसी दौरान उन्हें कई समस्याओं का भी समाधान करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने इस प्रोडक्ट का आविष्कार किया, जिससे ना सिर्फ उनको मदद मिली बल्कि कई अन्य किसानों को भी इससे लाभान्वित हो रहे हैं. कमलेश को इस समस्या का हल खोजने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा. जिसके परिणामस्वरुप आज हर कोई उन्हें जानने लगा है.

ये भी पढ़ें: ये गांव बना प्रदेश का पहला Milk Village, डेयरी किसानों को होंगे कई फायदे

शार्क टैंक से पहले क्या थी केजी एग्रोटेक की पहचान 

शार्क टैंक इंडिया में आने से पहले केजी एग्रोटेक को बहुत से लोगों ने पसंद किया था, लेकिन उन्हें इस उत्पाद को अपग्रेड करने के लिए पर्याप्त प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था.

एक उपयोगी उत्पाद बनाने के लिए, विचार के साथ-साथ धन की भी आवश्यकता होती है, इसलिए संस्थापक शार्क टैंक इंडिया में अपने व्यवसाय के लिए आए और यहाँ उन्हें सफलता भी मिली. 

English Summary: In Shark Tank India, Kamlesh got a reward of lakhs, KG Agrotech got off to a great start Published on: 21 January 2022, 10:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News