1. Home
  2. बागवानी

Flower Cultivation: फरवरी में इन फूलों से होगी बंपर कमाई, जानिए मार्केट में क्या है डिमांड

बसंत का मौसम आने वाला है, ऐसे में फूलों की बागवानी कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. फरवरी-मार्च में उगने वाले कुछ फूल, तो इतने सुंदर होते हैं कि बाजार में वो हाथों-हाथ बिकते हैं. इनकी खेती से अच्छी आमदनी हो सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि आने वाली फरवरी में किन फूलों के सहारे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

सिप्पू कुमार
सिप्पू कुमार
फूलों का गार्डन
फूलों का गार्डन

बसंत का मौसम आने वाला है, ऐसे में फूलों की बागवानी कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. फरवरी-मार्च में उगने वाले कुछ फूल, तो इतने सुंदर होते हैं कि बाजार में वो हाथों-हाथ बिकते हैं. इनकी खेती से अच्छी आमदनी हो सकता है. 

चलिए आपको बताते हैं कि आने वाली फरवरी में किन फूलों के सहारे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

सदाबहार (Evergreen)

कम लागत में अच्छा मुनाफा देने वाला पौधा है ‘सदाबहार’, जिसे अंग्रेजी में विनेका भी कहते हैं. इस पौधे की खासियत है कि ये बहुत लंबे समय तक फूल देते रहते हैं. लाल और सफेद रंग के इसके फूल बहुत सुंदर होते हैं, जिनका इस्तेमाल दवाईयों में भी होता है.

मॉर्निंग ग्लोरी (Morning glory)

फरवरी मार्च के मौसम में बड़े-बड़े महानगरों या शहरों में मॉर्निंग ग्लोरी की मांग सबसे अधिक होती है.

इस फूल के कई रंग होते है और ये पौधा लगभग हर तरह की जमीन में आसानी से उगने में सक्षम होता है. इसके बीज आसानी से बाजार में मिल जाते हैं.

सूरजमुखी (Sunflower)

सुरजमुखी का नाम तो हर किसी ने सुना ही होगा. गर्मियों के मौसम में इसकी बागवानी सबसे आम है. फरवरी-मार्च के समय लगाया गया, इसका पौधा बहुत आसानी से विकास करता है. तमाम तरह के ऑफिसों, सरकारी बंगलों या संस्थानों में इसकी खूब मांग रहती है.

जीनिया (Genia)

फरवरी के अंत या मार्च के महीने में इस पौधे को लगाना चाहिए. बहुत ही रंग-बिरंगा ये फूल कम लागत में आसानी से उग जाता है. इसकी बहुत सी वैरायटियां है. इसकी मांग महानगरों के अलावा अभ छोटे शहरों और कस्बों में भी होने लगी है.

बालसम (Balsam)

यह पौधे बहुत ही छोटे लेकिन आकर्षक होते हैं. इनके विकास की रफ्तार बहुत तेज होती है. इसके बीजों में आसानी से अंकुरित होने का गुण होता है. इसे बहुत कम पानी की जरूरत होती है, इसलिए इसके रखरखाव में कोई परेशानी नहीं होती.  

English Summary: The 6 best February flowering plants for your income and profit know more about Gardening Tips Published on: 18 January 2021, 07:12 IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News