1. Home
  2. खेती-बाड़ी

खेतों में खूंटी गाड़कर करें फसलों में कीट नियंत्रण, पढ़िए इसका पूरा तरीका

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में बदलते मौसम ने फसलों को भारी नुकसान (Heavy Damage To Crops) पहुंचाया है. इस बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान दलहनी और तिलहनी फसलों (Pulses And Oilseed Crops) को हुआ है.

स्वाति राव
Scientist Advisory To Pest Control
Scientist Advisory To Pest Control

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में बदलते मौसम ने फसलों को भारी नुकसान (Heavy Damage To Crops) पहुंचाया है. इस बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान दलहनी और तिलहनी फसलों (Pulses And Oilseed Crops) को हुआ है.

दरअसल, मध्य प्रदेश के सीधी क्षेत्र (Sidhi Region Of Madhya Pradesh) में बारिश और ओला से चने की फसल पर इल्ली का प्रकोप (Worm Infestation On Gram Crop ) बढ़ रहा है, तो वहीं सरसों की फसल में माहू नामक रोग (Disease Of Months) का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में किसानों को अपनी फसल पर बढ़ते कीटों के प्रकोप को देखकर चिंता सता रही है. फसलों में बढ़ते कीटों के प्रकोप से किसानों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए जिले के कृषि वैज्ञानिकों ने जरुरी सलाह जारी (Advice Issued ) दी है. उन्होंने कहा कि समय पर कीटों को नियंत्रित कर फसलों को नुकसान से बचाया जा सकता है.

खेत में गाड़ें खूंटी (Bury In The Field)

कृषि विज्ञान केंद्र सीधी के वैज्ञानिकों ने चने की फसल को इल्ली से बचाने के लिए बर्ड परचर (Bird Attendant ) का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि एक एकड़ खेत में 7-8 जगह पर अंग्रेजी के टी आकार की खूंटी गाड़ दें, साथ ही खूंटी के पास थोड़ा सा चावल का छिड़काव कर दें. ऐसा करने से चिड़ियाँ चावल को चुनने के लिए उस खूंटी के पास आकर बैठ जाएंगी और फसलों पर आ रहे कीटों को खाकर समाप्त कर देंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब फसल में फलियां फूटने लगेंगी, तो इन खूंटियों को हटा दें, वरना फलियों को चिड़ियाँ चुंग सकती हैं.

इसे पढ़ें - गेहूं की फसल पर मंडराया पीले रतुआ रोग का खतरा, अपनाएं कृषि विशेषज्ञों की सलाह

रासायनिक छिड़काव करें (Spray Chemical Method)

वहीँ, कृषि वैज्ञानिकों ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि खूंटी के अलावा फसलों पर किट नियंत्रण के लिए रासायनिक छिड़काव कर सकते हैं

इसके लिए चने की फसल में प्रोपेनोफोस 2 मिली प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़क दें. वहीँ, सरसों की फसल में माहू कीट नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोरोपीड 7 मिली प्रति टंकी की दर से घोल बनाकर छिड़क दें.

English Summary: scientists gave advice to prevent diseases caused by unseasonal rains Published on: 02 February 2022, 12:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News