1. Home
  2. कंपनी समाचार

टाटा मोटर्स ने Bi-Fuel वेरिएंट में लॉन्च की न्यू "मैजिक वैन", ईको स्विच और गियर शिफ्ट समेत कई फीचर्स

Tata Magic Bi-Fuel Van: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी सबसे डिमांडिंग “मैजिक वैन” में एक न्यू मॉडल को लॉन्च किया है. पॉपुलर टाटा मैजिक वैन (Tata Magic Van) के 4 लाख ग्राहक पूरे होने के बाद कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा को बढ़ाने के लिए मैजिक बाई-फ्यूल (Magic Bi-Fuel) को पेश किया है.

मोहित नागर
टाटा मोटर्स ने Bi-Fuel वेरिएंट में लॉन्च की न्यू मैजिक वैन
टाटा मोटर्स ने Bi-Fuel वेरिएंट में लॉन्च की न्यू मैजिक वैन

Tata Motors launches new Magic: भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट की शीर्ष वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी सबसे डिमांडिंग “मैजिक वैन” में एक न्यू मॉडल को लॉन्च किया है. पॉपुलर टाटा मैजिक वैन (Tata Magic Van) के 4 लाख ग्राहक पूरे होने के बाद कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा को बढ़ाने के लिए मैजिक बाई-फ्यूल (Magic Bi-Fuel) को पेश किया है, इसमें आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों के लिए फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है. यह भारत की पहली वैन है, जिसे आप पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चला सकते हैं.

मैजिक बाई-फ्यूल की खासियत

टाटा मोटर्स की इस मैजिक बाई-फ्यूल वैन में आपको 694 सीसी इंजन देखने को मिल जाता है. कंपनी ने अपनी इस वैन नें दो टैंक दिए है, इसमें 5 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल टैंक और 60 लीटर कैपेसिटी वाला सीएनजी टैंक दिया गया है. मैजिक वैन की सिंगल रिफ्यूलिंग पर 380 किलोमीटर तक बिना किसी रूकावट के चलाया जा सकता है. कंपनी ने अपनी इस वैन को लेटेस्ट लुक और बेहतरीन क्वालिटी में निर्मित किया है.

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़ी खबर, 1 मई से महंगे होने जा रहे हैं ट्रैक्टर

मैजिक बाई-फ्यूल के फीचर्स

इस मैजिक वैन का इस्तेमाल यात्रियों, स्कूल के बच्चों के परिवहन और एंबुलेंस के तौर पर किया जाता है. टाटा मोटर्स के मुताबिक, कंपनी अपनी इस मैजिक वैन के साथ 2 साल या 72,000 किलोमीटर की वारंटी प्रदान करती है. कंपनी ने अपनी इस वैन को ईको स्विच और गियर शिफ्ट एडवाइजर जैसे कई आधुनिक फीचर्स के साथ निर्मित किया है. इस टाटा मैजिक वैन के साथ कंपनी का उद्देश्य ग्राहक अनुभव को बढ़ाना है और साथ ही ऑनरशिप कॉस्ट को कम करना है.

टाटा मैजिक के 4 लाख ग्राहकों की उपलब्धि

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के वाइस प्रेसिडेंट और पैसेंजर बिजनेस के हेड आनंद एस ने कहा, "हम टाटा मैजिक के लिए 4 लाख खुश ग्राहकों की उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे हैं. इस बड़ी उपलब्धि को प्राप्त करने के बाद हम बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, टाटा मैजिक भारत के लास्ट माइल मोबिलिटी सेक्टर की दिल की धड़कन है. इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए, हम अपने इस सेगमेंट में पहली बार मैजिक बाई-फ्यूल को पेश करके बेहद खुश हैं, जो पेट्रोल के साथ साथ सीएनजी के लाभों को जोड़ता है. इस नए वेरिएंट के साथ परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी.

English Summary: Tata Motors launches new Magic Van in Bi Fuel variant Published on: 25 April 2024, 06:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News