1. Home
  2. ख़बरें

किसान के बेटे ने JEE Main 2024 में रचा इतिहास, देशभर में हासिल किया पहली रैंक

JEE Main Topper AIR-1: किसान के बेटे गजरे नीलकृष्ण ने जेईई मेन 2024 के सेशन-2 में पहली रैंक हासिल कर कमाल कर दिया है. नीलकृष्ण ने इस परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. नीलकृष्ण के पिता महाराष्ट्र के छोटे से गांव में खेती-किसानी करके अपने पूरे परिवार का पालन करते हैं.

लोकेश निरवाल
किसान के बेटे गजरे नीलकृष्ण ने जेईई मेन 2024 के सेशन-2 में किया टॉप
किसान के बेटे गजरे नीलकृष्ण ने जेईई मेन 2024 के सेशन-2 में किया टॉप

JEE Main Topper AIR-1: आज जेईई मेन 2024 के सेशन-2 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिसमें एक किसान के बेटे ने ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल की है जिसका नाम गजरे नीलकृष्ण है. महाराष्ट्र के रहने वाले किसान के बेटे गजरे नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल कर सभी को हैरान कर दिया है. नीलकृष्ण ने इस परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. इसके अलावा इस परीक्षा में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र के संजय मिश्रा और तीसरे स्थान पर हरियाणा के आरव भट्ट है.

बता दें कि JEE Main Topper AIR-1 नीलकृष्ण महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं. इनके पिता एक किसान है और मां गृहणि है.

हर दिन की 10 घंटे पढ़ाई

नीलकृष्ण के मुताबिक, उन्होंने जेईई परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए हर दिन परीक्षा की तैयारी के लिए करीब 10 घंटे से भी अधिक समय तक पढ़ाई की है. नीलकृष्ण ने अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा अकोला के राजेश्वर कॉन्वेंट और वाशिम के करंजा लाड के जेसी हाई स्कील से की है. नीलकृष्ण के पिता निर्मल गाजरे ने मीडिया को बताया कि नीलकृष्ण हमेशा एक प्रतिभाशाली छात्र रहा है और खेलों में अच्छा रहा है. नीलकृष्ण ने तीरंदाजी में जिला और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भाग लिया है. उनके पिता ने कहा कि नीलकृष्ण अपनी पढ़ाई के लिए सुबह 4 बजे उठ जाता था और फिर दो घंटे लगातार पढ़ाई करने के बाद कुछ देर तक व्यायाम करता था. इसके बाद फिर से पढ़ाई करना शुरू कर देता था और रात 10 बजे तक सो जाता. वही, उनके पिता ने कहा कि "मैं चाहता था कि वह पढ़ाई और जीवन में अच्छा करे और उसे प्रेरित करता था. मैं चाहता हूं कि वह वह सब हासिल करे जो मैं कभी नहीं कर सका."

नीलकृष्ण के पिता हैं एक किसान

नीलकृष्ण के पिता निर्मल गाजरे महाराष्ट्र के एक किसान है. उनका पूरा परिवार खेती-किसानी करके ही अपना जीवन निर्वाहा करते हैं. नीलकृष्ण की पढ़ाई को अच्छे से कराने के लिए उनके पूरे परिवार ने कई तरह का आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता.

नीलकृष्ण बनना चाहते हैं वैज्ञानिक

नीलकृष्ण ने मीडिया को बताया कि वह अपनी आगे की पढ़ाई आईआईटी बॉम्बे में करना चाहते हैं और एक अच्छा वैज्ञानिक बनने की राह पर चलेंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह अब जेईई-एडवांस्ड की तैयारी कर रहे हैं, जो कि अगले महीने यानी की मई 2024 में आयोजित की जाएगी.

English Summary: JEE Main Topper AIR1 Farmer son Gajre Neelkrishna got first rank in session 2 of JEE Main 2024 Published on: 26 April 2024, 06:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News