1. Home
  2. ख़बरें

दिल्ली में 1 से 3 दिसंबर तक आयोजित होगा 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

MFOI 2024: कृषि जागरण द्वारा नई दिल्ली में 1 से 3 दिसंबर, 2024 तक 'महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड' शो आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है. अगर आप भी इस कार्यक्रम से जुड़ा चाहते हैं, तो इसके लिए आप नीचे लेख में दी गई जानकारी के मुताबिक सरलता से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

KJ Staff
'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2024'
'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2024'

MFOI 2024: किसानों को उनकी पहचान दिलाने और उन्हें सम्मानित करने के लिए देश के प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण द्वारा शुरु की गई पहल 'महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड' रंग लाई है. MFOI- 2023 (Mahindra Millionaire Farmer of India Award 2023) के भव्य आयोजन के बाद अब MFOI-2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कृषि जागरण की इस पहल की जमकर सराहना हो रही है.

मौजूदा वक्त में देश में बहुत सारे ऐसे किसान हैं जिन्होंने कृषि से न केवल अपनी आय दोगुनी कर ली है, बल्कि अपने अथक प्रयासों और नवीन कृषि पद्धतियों के माध्यम से करोड़पति भी बन गए हैं. ये सभी किसान कृषि क्षेत्र की समृद्धि और विकास के प्रमाण हैं. इन्हीं किसानों को एक पहचान दिलाने के लिए ‘कृषि जागरण’ ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड की पहल शुरू की.

क्या है एमएफओआई? (What is Millionaire farmer of India Award)

देश के लगभग हर एक क्षेत्र में कोई न कोई बड़ी हस्ती जरूर है. जिनकी एक विशेष पहचान है. लेकिन, जब बात किसान की होती है, तो कुछ लोगों को केवल एक ही चेहरा नजर आता है, वह है खेत में बैठा एक गरीब और मजबूर किसान. लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है. इसी भ्रम को खत्म करने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो/'Millionaire Farmer of India' Award Show की पहल शुरू की है, जिसके माध्यम से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी.

कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो/ Awards Show में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.

कहां होगा आयोजन?

'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2023' की सफलता के बाद अब कृषि जागरण MFOI 2024 का आयोजन करने जा रहा है. जिसका आयोजन इस साल के अंत यानी दिसंबर 2024 (1 से 3 दिसंबर) नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. एमएफओआई 2024 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. कृषि जागरण, किसान भारत यात्रा (MFOI Kisan Bharat Yatra) के माध्यम से किसानों को इसके बारे में जागरूर भी कर रहा है. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूर करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी. फिलहाल, किसान भारत यात्रा जारी है और यह यात्रा आपके शहर, गांव और कस्बे में भी आ सकती है. इसलिए, इससे जुड़ी हर जानकारी के लिए कृषि जागरण की वेबसाइट और सोशल मीडिया से जुड़े. जहां, आपको पल-पल की अपडेट मिल जाएगी.

MFOI- 2024 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन?

MFOI-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में अगर आप भी एक किसान हैं, खेती में नवाचार और नए आयाम हासिल कर रहे हैं, साथ ही अपने आस-पास के लोगों को खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं तो कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड 2024 (Mahindra Millionaire Farmer of India Award 2024) लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको Millionaire Farmer of India की वेबसाइट पर जाना होगा.

  • वेबसाइट पर ऊपर की तरफ भाषाओं के कई विकल्प मौजूद होंगे, जिनमें सबसे पहले आपको अपनी भाषा चुनकर उस पर क्लिक करना है. अगर आप हिंदी भाषी हैं तो हिंदी पर क्लिक करें और फिर वेबसाइट के हिंदी संस्करण पर जाएं.

  • इसके बाद पेज पर दिए नामांकन के विकल्प पर क्लिक करें और अपनी भाषा को सेलेक्ट करें.

  • अब MFOI नामांकन फॉर्म खुलते ही आपको इसमें अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. फिर नीचे दिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है.

  • इसके बाद आपको नामांकन फॉर्म में अपनी ईमेल आईडी/E-mail Id और अन्य जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा.

  • फिर अपनी वार्षिक आय और एकड़ के हिसाब से आपके पास कितनी कृषि योग्य भूमि है, उसकी जानकारी दर्ज करनी होगी.

  • इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी सिलेक्ट करनी होगी यानी की आप किस फसल की खेती करते हैं. उसका चयन कर एड करना होगा. इसमें आप एक से ज्यादा कैटेगरी का भी चयन कर सकते हैं.

  • कैटेगरी सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे दिए नेक्सट के बटन पर क्लिक करना है और अपने सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करना है.

English Summary: How to register for MFOI 2024 Mahindra Millionaire Farmer of India Award 2024 Published on: 24 April 2024, 06:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News