1. Home
  2. खेती-बाड़ी

चने की फसलों पर पीले कीट का मंडराया खतरा, वैज्ञानिकों ने दी ये सलाह

रबी फसलों की बुवाई का समय चल रहा है. ऐसे में सभी राज्यों के किसानों ने गेंहू, जौ, जई, तोरई(लाही, राई और सरसों, पीली सरसों, अलसी, रबी मक्का, शिशु मक्का(बेबी कॉर्न)की खेती, चना, मटर, मसूर, रबी राजमा, बरसीम, मशरूम की खेती, आलू की खेती आदि कर रहे हैं.लेकिन ऐसे में मध्यप्रदेश के किसानों के लिए यह रबी मौसम फसलों के उत्पादन के मामले में काफी भारी पड़ रहा है.

स्वाति राव
Gram Crop
Gram Crop

रबी फसलों की बुवाई का समय चल रहा है. ऐसे में सभी राज्यों के किसानों ने गेंहू, जौ, जई, तोरई(लाही, राई और सरसों, पीली सरसों, अलसी, रबी मक्का, शिशु मक्का(बेबी कॉर्न)की खेती, चना, मटर, मसूर, रबी राजमा, बरसीम, मशरूम की खेती, आलू की खेती आदि कर रहे हैं.लेकिन ऐसे में मध्यप्रदेश के किसानों के लिए यह रबी मौसम फसलों के उत्पादन के मामले में काफी भारी पड़ रहा है.

बता दें इन दिनों मध्यप्रदेश में चने की फसल (Gram Crop) में कीट का खतरा मंडराने लगा है.ऐसे में किसानों के लिए यह एक चिंता का विषय बना गया है.किसान अपनी फसल को बचाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहे हैं. लेकिन वो असमर्थ है.किसानों की इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को कीट के प्रकोप से चने की फसल को बचाने के लिए सलाह दी है.

कृषि वैज्ञानिक द्वारा दी गई सलाह (Agriculture Scientist Advice)

बता दें मौसम और कृषि वैज्ञानिक डॉ.एसएस तोमर ने कहा है कि मौसम की अनियमितता और अन्य गड़बड़ी होने से चने की फसल पर कीट का हमला होने की सम्भावना है. ऐसे में किसानों को काफी एहतियात बरतनी  चाहिए और इसके अलावा फसल के साथ मेडों पर भी कीटनाशक का छिड़काव करना होगा.

इस खबर को भी पढें - उकठा, झुलसा, जड़ गलन, तना सड़न रोगों से चने की फसल बचाने के उपाय

आगे उन्होंने कहा कि अगर चने की फसल पर पीले कीट(Yellow Insect) का हमला हो रहा है तो यह बहुत ही गंभीर  समस्या है क्योंकि पीला कीट बहुत खतरनाक होता है, क्योंकि यह प्रतिदिन लाखों कीट पैदा करने की क्षमता रखता है

यह कीट पौधों का रस चूसता है.कुछ दिन बाद इनमें पंख आ जाएंगे जब इन्हें कंट्रोल करना मुश्किल होगा, इसलिए यह उपचार करना बहुत जरुरी होगा.वैज्ञानिकों का कहना है कि यह समय चने की फसलों के लिए अच्छा नहीं  है.इनमें पीले कीट का खतरा बढ़ गया है.

English Summary: the danger of yellow insect on gram crops, scientists advised Published on: 01 January 2022, 04:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News