1. Home
  2. कंपनी समाचार

STHIL के आधुनिक उपकरणों से बढ़ेगी मक्के की पैदावार, अन्य फसलों के लिए भी हैं लाभकारी

आज भारत में मक्का एक प्रमुख फसल के रूप में है. भारत में गेहूं के बाद सबसे ज्यादा उत्पादन मक्का का ही होता है. आज हम आपको STHIL के कुछ ख़ास उपकरणों से इसकी अधिक पैदावार के बारे में जानकारी देगें.

KJ Staff

वैश्विक स्तर पर मक्का की पैदावार में 4 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले भारत में इस फसल का अहम योगदान रहता है. किसानों को हर साल कई तरह से लाभ पहुंचाने वाली मक्का की फसल के उत्पादन के लिए हम कई तरह की खाद और दवाओं आदि का प्रयोग करते हैं. लेकिन इसके साथ ही अगर हम शुरूआत से इसकी पैदावार के लिए ध्यान दें तो यह पैदावार और अधिक मात्रा में पा सकते हैं. STHIL इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसे उपकरणों को लाया है जो आपकी मक्का की फसल के लिए तो लाभकारी होगें ही साथ में अन्य फसलों की पैदावार में भी बहुत लाभकारी होंगें.

यह जरूरी उपकरण बढ़ाएंगे फसल की पैदावार

किसी भी नई फसल के उत्पादन से पहले सबसे ज्यादा जरूरी खेत की भूमि को समतल करना, खेत की जुताई करना आदि काम होते हैं. इसके बाद जब हम खेत में बीज का रोपण कर देते हैं तो बारी फसल में पानी की आती है. मक्के की फसल में पानी की पहले से व्यवस्था का होना ज्यादा जरूरी होता है. STHIL इन सभी तैयारियों के लिए आधुनिक तकनीक से तैयार किए हुए ऐसे उपकरणों को लाया है जिन उपकरणों की सहायता किसान मेहनत और बचत दोनों ही कर सकते हैं.

STIHL पावर वीडर MH 710

यह पॉवर वीडर फसल के उत्पादन के लिए खेत को रोपण के लिए तैयार करता है. इसके शक्तिशाली इंजन की सहायता से खेत की मिट्टी को पलट सकते हैं. “STIHL पावर वीडर MH 710” खेतों की जुताई, निराई, या खरपतवार को हटाने के लिए उपयोग के लिए भी उपयुक्त होता है. PTO के माध्यम से अन्य बागवानी मशीनरी और उपकरणों को चलाने में यह पॉवर वीडर किसानों के लिए एक अच्छा उपकरण साबित होता है.

यह भी पढ़ें- पीएयू में विकसित हुई मक्के की नई संकर किस्म PMH-13, उपज जानकर हैरान रह जाएंगे

STIHL वाटर पंप WP 300

मक्के की फसल को पानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है. पानी की उचित मात्रा होने वाली फसल की पैदावार को भी निर्धारित करती है. STIHL वाटर पंप WP 300, प्रति मिनट 616 लीटर पानी का उत्पादन करने में सक्षम होता है. जिसकी सहायता से बड़े से बड़े खेत को आसानी से सिंचित किया जा सकता है. 4-स्ट्रोक पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होने वाला यह पम्प को आसानी से कहीं भी व्यवस्थित किया जा सकता है.

STIHL पॉवर वीडर MH 710 और STIHL वाटर पंप WP 300 भारत में मक्का एवं अन्य फसलों की खेती के लिए विश्वसनीय उपकरण है. यह उपकरण भारी कार्यों को संभालने के लिए आधुनिक तकनीक से डिज़ाइन किए गए हैं.

English Summary: STHIL's modern equipment will increase maize yield, beneficial for other crops as well Published on: 02 June 2023, 04:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News