1. Home
  2. मौसम

Aaj Ka Mausam: आज मिलेगी गर्मी से थोड़ी राहत, हो सकती है छिट-पुट बारिश व मौसम बनेगा बेईमान!

जिस तरह से जून के महीने में इतनी गर्मी पड़ रही है उसको देखते हुए लोगों के मन में मानसून (Monsoon) का बेसब्री से इंतज़ार था, और देश के कुछ राज्यों में मानसून आ चूका है. ऐसे में कृषि जागरण मौसम 10 जून का लेटेस्ट अपडेट (Weather Latest Update) देने के लिए ताज़ा जानकारी लेकर आया है.

रुक्मणी चौरसिया
Weather Update Today
Weather Update Today

जून (June) महीने में भीषण गर्मी का कहर बरसने लगता है साथ ही लोगों को सड़ी गर्मी महसूस होनी शुरू हो जाती है. अधिकतर देखा गया है कि इस महीने में मौसम का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आस-पास ऊपर नीचे होता रहता है. इसी संदर्भ आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल (Weather Today).

हो सकती है हल्की बारिश

जैसा कि आप सभी को पता है मानसून (Monsoon) इस साल समय से पहले दस्तक दे चूका है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज दिल्ली में कुछ समय के लिए छिट-पुट बारिश हो सकती है, लेकिन मौसम में कोई बदलाव के आसार नहीं लग रहे हैं. साथ ही दिल्ली से सटे क्षेत्रों में भी मौसम सामान्य ही बना रहेगा.

लू चलने की भी है संभावना 

वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज भी लू चलने की संभावना है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम और 44 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

इन जगहों पर होगी बारिश

मौसम विभाग ने केरल (Kerala), तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों और 10 और 13 जून को भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. इस बीच, अगले पांच दिनों के दौरान गोवा और मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ व्यापक बारिश होने की संभावना है.

मुंबई (Mumbai) में भी गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तीव्र वर्षा जारी रहने की आशंका जताई जा रही है.

दिल्ली में लू से कोई राहत नहीं

- दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार को लगातार सातवें दिन भीषण गर्मी (Highest Heatwave Day) दर्ज की गई, यहां तक ​​कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 16 जून तक कोई बड़ी राहत की संभावना नहीं है.

- दिल्ली के बस स्टेशन सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.

- मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे यह शहर का सबसे गर्म स्थान बन गया है.

- पीतमपुरा, नजफगढ़ और रिज स्टेशनों में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस, 45.4 डिग्री सेल्सियस और 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

English Summary: Aaj Ka Mausam, Today there will be some relief from the heat, there may be sporadic rain Published on: 10 June 2022, 10:04 AM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News