हमने साल 2020 में नई ऐसी चीजों के बारे में जाना है, जिसका कभी नाम भी नहीं सुना था. जैसे, कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन (Lockdown). इन दोनों चीजों ने हमें कई तरह की स्थिति का सामना करना सिखाया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) में वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) और घर से चलने वाले बिजनेस (Business Idea) में तेजी से इजाफा हुआ है
इसमें किसी तरह का कोई शक नहीं है कि आप घर से सामान बनाना बेचकर बहुत अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. सच में घर बैठे आप कई ऐसे बिजनेस (Business Idea) शुरू कर सकते हैं, जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं, इसलिए आज हम आपके लिए घर से चलने वाले बिजनेस के 10 आइडिया (Lockdown Business Idea) शेयर लेकर आए हैं.
सुगंधित मोमबत्तियों का बिजनेस (Fragrant candle business)
कई लोगों को सुंदर और सुगंधित मोमबत्तियां बहुत पसंद होती हैं. आप इन्हें घर पर आसानी से बना सकते हैं. इस बिजनेस में महारत हासिल करने के बाद आप अपनी मोमबत्तियों को ऑनलाइन बेच सकते हैं.
ब्रेड का बिजनेस (Bread business)
अगर आपको ब्रेड बनाना आता है और आप इस काम को करना पसंद करते हैं, तो आप इस बिजनेस से भी आइडिया को अपना सकते हैं और अच्छा मुनाफ़ा कमाएं.
गार्डेन अर्नामेंट्स का बिजनेस (Garden ornaments business)
कई लोग बगीचों को सजाने के लिए पत्थर और मूर्तियों का इस्तेमाल करते हैं. इन गार्डन अर्नामेंट की हमेशा डिमांड बनी रहती है. यह एक बहुत अच्छा वर्क फ्रॉम होम बिजनेस आइडिया है.
कुकीज (Cookies)
कई लोगों को कुकीज बनाना काफी पसंद होता है. अगर आपकी कुकीज बनाने की स्किल अच्छी है, तो आप घर पर स्वादिष्ट कुकीज बना सकते हैं और इसे स्थानीय बाजार में बेच सकते हैं.
गिफ्ट बॉस्केट का बिजनेस (Gift basket business)
इस बिजनेस में आपको घर बैठे सुंदर उपहार टोकरी बनानी होगी. बता दें कि आजकल हर त्योहार, शादी-ब्याह और विशेष अवसर पर इनकी भारी डिमांड रहती है. आप इन्हें घर पर भी आसानी से बना सकते हैं.
पेंटिंग और रेखांकन का बिजनेस (Painting and drawing business)
अधिकतर लोग प्रतिभाशाली पेंटर होते हैं. अगर आपको यह कला आती है, तो अच्छी पेंटिंग बनाकर बेच सकते हैं. आजकल बाजार में हाथ से बनी पेंटिंग की अच्छी मांग रहती है.
बागान का बिजनेस (Plantation business)
अगर आप बागवानी का शौक रखते हैं, तो आप घर पर पौधे लगा सकते हैं और इन्हें गमले में सजाकर रख सकते हैं. इसके बाद स्थानीय रूप से ऑनलाइन या दुकानों पर बेच दें.
तकनीक सहायक उपकरण का बिजनेस (Tech accessories business)
आजकल हर कोई नई तकनीक से जुड़ा हुआ है और हर किसी के पास स्मार्टफोन है. ऐसे में स्मार्टफोन के सामान की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है. जैसे मोबाइल कवर, टैब कवर आदि. आप घर से कस्टमाइज्ड टेक एसेसरीज बना बिजनेस शुरुआत कर सकते हैं और इन्हें बेचकर अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं.
किचन के सामान का बिजनेस (kitchenware business)
कभी भी किचन फैशन से बाहर नहीं हो सकता है. हर कोई अपने घर की किचन को सजाकर रखना चाहता है. ऐसे में आप किचन का कई सामान घर बैठे बना सकते हैं. जैसे फल-सब्जी रखने की टोकरियां, चम्मच और बर्तन रखने के स्टैंड आदि.
लकड़ी के फर्नीचर का बिजनेस (wooden furniture business)
अगर आप लकड़ी के काम में अच्छे हैं, साथ ही व्यावहारिक, स्टाइलिश और फर्नीचर की समझ रखते हैं, तो यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप लकड़ी के फर्नीचर को स्थानीय मेलों या ऑनलाइन बेच सकते हैं.
साबुन (Soap)
साबुन बनाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं होता है. अगर आप साबुन बनाने का बिजनेस शरू करते हैं, तो आप इसे स्थानीय बाजार और ऑनलाइन बेच सकते हैं.
Share your comments