1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Coronavirus Alert! देश में फिर फैल रहा कोरोना वायरस, जानें अब बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें?

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर आना शुरू हो गई है. कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को जरूरी उपायों को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए हैं.

कंचन मौर्य
Coronavirus
Coronavirus

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर आना शुरू हो गई है. कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को जरूरी उपायों को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए हैं.

मुंबई में काफी तेजी के साथ कोरोना (Corona Case) के मामलें बढ़ रहे हैं, इसलिए कई जगब कोरोना परीक्षण के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लोगों को कोरोना के खिलाफ सावधानी रखने की सलाह दी है. इतना ही नहीं, कोरोना महामारी (Coronavirus)  के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी काफी तेजी से चल रहा है. ऐसे में आइए आपको कोरोना संक्रमण और टीकाकरण से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी देते हैं.  

क्या ये दूसरे स्ट्रेन का असर है? 

विशेषज्ञों की मानें, तो हमारे देश में अभी दूसरे स्ट्रेन की संख्या कम है, तो वहीं यूरोप और कई देशों में दूसरा स्ट्रेन आ गया है. डरने वाली बात यह है कि यह पहले से ज्यादा परेशान कर रहा है, इसलिए हम सभी को पहले से ही सतर्क रहना होगा.  

कोरोना से बचाव के लिए क्या करें?

  • रोजाना कम से कम 20 सेकंड तक हाथों को साबुन धोएं.

  • अगर आप घर से बाहर हैं, तो एंटी-बैक्टीरियल हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.

  • घर से बाहर फेस मास्क पहनकर निकलें.

  • हमेशा खांसते या छींकते समय मुंह को टिश्यू या रूमाल से जरूर ढकें.

  • इस्तेमाल के किए गए टिश्यू को तत्काल कचरे के बंद डिब्बे में फेंक दें.

  • पीपीई किट, फेस मास्क और दस्ताने जैसी सुरक्षात्मक वस्तुओं का सही ढंग से निपटान करें.

  • सार्वजनिक स्थान पर दूसरों से 6 फीट यानी 2 गज की दूरी बनाएं.

  • अगर बुखार, खांसी या सांस लेने में परेशानी हो, तो डॉक्टर से संपर्क करें.

क्या ना करें?

  • चेहरे, आंखें, नाक और मुंह को छूने से बचें.

  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं.

  • शहरों, राज्यों या देशों की गैर जरूरी यात्राओं से बचें.

  • लोगों से उचित दूरी बनाएं.

  • मॉल, जिम, रेस्तरां और पब में न जाएं.

  • सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें.

English Summary: Coronavirus is spreading all over the country, take precautions Published on: 22 March 2021, 05:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News