1. Home
  2. ख़बरें

Corona Virus in India: भारत में कोरोना वायरस का Live Update

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक दुनियाभर के ज्यादातर देशों में अपने पैर पसार चुका है. वहीं दुनियाभर के लाखों लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. काफी लोग इसकी वजह से जान भी गवा चुके हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में आपको अपने और अपने परिवार के प्रति सचेत रहने की जरूरत है.

मनीशा शर्मा
Corona virus

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक दुनियाभर के ज्यादातर देशों में अपने पैर पसार चुका है. वहीं दुनियाभर के लाखों लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. काफी लोग इसकी वजह से जान भी गवा चुके हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में आपको अपने और अपने परिवार के प्रति सचेत रहने की जरूरत है.

corona virus

कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की लाइव अपडेट -

20/3/2020- 10.08am

अमेरिका के नागरिकों से अपील- फिलहाल अंतरराष्ट्रीय यात्रा को टाल दें.

20/3/2020- 10.05am

अब तक कोरोना वायरस से अमेरिका में करीब 200 लोगों की जान गई.

19/3/2020- 1.30 pm

केंद्रीय मंत्री निर्वाण भवन में कोरोनो वायरस पर जीओएम की बैठक के लिए एकत्रित हुए हैं.

19/3/2020- 12.30 pm

अटारी-वाघा बॉडर के रास्ते आने वाले 43 भारतीयों को अमृतसर में संगरोध सुविधा के लिए भेजा गया है.

19/3/2020- 12.00 pm

अब तक, भारत में COVID-19 के साथ 168 लोगों की पुष्टि की गई है.

19/3/2020- 11.00 am

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण ICSE और ISC ने 19 से 31 मार्च के बीच सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.

19/3/2020- 10:30am

भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 172 हो गई है. हालांकि इनमें से कई लोग ठीक भी हुए तो कई लोगों की मौत हो गई. 

19/3/2020- 10:00am

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दो नए केस सामने आए हैं. बताया गया है कि ये दोनों महिलाएं हैं, जिनमें से एक महिला हाल ही में लंदन से आई है. इस हिसाब से महाराष्ट्र में अबतक कोरोना के 47 केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र कोरोना का ऐसा राज्य बन गया है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं.

English Summary: Corona Virus in India: Live update of covid-19 in India Published on: 19 March 2020, 05:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News