1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Corona के चलते इन बदलाव के साथ मनाएं होली

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) की लहर तेजी से आगे बढ़ रही है, तो वहीं होली (Holi 2021) का त्योहार करीब आ रहा है. पिछले साल भी लोग होली (Holi 2021) का त्योहार नहीं मना पाए थे, लेकिन कई लोग इस बार लोग होली (Holi 2021) खेलने का मन बना चुके हैं.

कंचन मौर्य
Happy Holi 2021
Happy Holi 2021

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) की लहर तेजी से आगे बढ़ रही है, तो वहीं होली (Holi 2021) का त्योहार करीब आ रहा है. पिछले साल भी लोग होली (Holi 2021) का त्योहार नहीं मना पाए थे, लेकिन कई लोग इस बार लोग होली (Holi 2021) खेलने का मन बना चुके हैं.

अगर आप भी होली (Holi 2021) खेलने का मन बना चुके हैं, तो अपनी और अपनों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. इस साल बाहर किसी होली (Holi 2021) पार्टी में शरीक होने की जगह घर पर ही होली खेलें. इस दौरान अपने तरीकों में थोड़ा बदलाव लाएं और सुरक्षित तरीके से होली खेलें.

बुजुर्गों को लगाएं सिर्फ तिलक

कोरोना (Corona) काल में बुजुर्गों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. कई बुजुर्ग ऐसे भी हैं, जिनका टीकाकरण चल रहा है. उन्हें एक ही डोज लग चुका है, इसलिए उनका विशेष ध्यान रखना होगा. अगर आपके परिवार में दादा-दादी, नाना- नानी हैं, तो उनके साथ ज्यादा होली न खेलें. उन्हें बस सूखे रंग से ग्लव्स पहनकर तिलक लगाएं और उनके चरण स्पर्श कर लें.

रंग-बिरंगे पहनें कपड़े

होली पर सफेद कपड़े पहनकर रंग खेलने का ट्रेंड ज्यादा चलता है, लेकिन आप कोरोना (Corona) काल के दौरान कुछ अलग कर सकते हैं. आप परिवार के साथ मिलकर एक रंग तय कर लें और उसे होली के दिन पहनें. आप लाल, पीले, हरे, नीले आदि रंगों के प्लेन कपड़े पहन सकते हैं. इस तरह आपकी होली यादगार बन सकती है.

फाग गीत तैयार करें

अभी होली आने में समय है, इसलिए इस साल आप कुछ ऐसा कर सकते हैं, जो आपने अब तक सिर्फ देखा या सुना है. जैसे कि फाग गीत. यह हमारी संस्कृति का एक अहम हिस्सा है. बता दें कि आपको यू-ट्यूब पर एक से बढ़कर एक गीत मिल जाएंगे. इसके अलावा बड़े-बुजुर्ग भी कुछ गीत बता देंगे. आप उन्हें सीखकर होली पर ढोलक आदि के साथ गा सकते हैं इस तरह होला का आनंद आर बढ़ जाएगा.

English Summary: Celebrate Holi with a change in the Corona Published on: 18 March 2021, 05:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News