1. Home
  2. विविध

Best Bikes: किसानों के लिए बेस्ट हैं ये बाइक, कीमत है कम और माइलेज ज्यादा

नई बाइक लेने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. कम कीमत में ये हैं गांव के लिए दमदार बाइक.

मुकुल कुमार
किसानों के लिए बेस्ट हैं ये बाइक
किसानों के लिए बेस्ट हैं ये बाइक

अगर आप गांव में रहकर खेती-बाड़ी का काम करते हैं और कम कीमत में कोई दमदार बाइक लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको उन बाइक के बारे में बताने जा रहे हैंजिनकी कीमत कम और माइलेज ज्यादा है. साथ हीये बाइक किसानों के लिए हर तरह से किफायती साबित हो सकती हैं.

स्प्लेन्डर खरीद सकते हैं किसान
स्प्लेन्डर खरीद सकते हैं किसान

Hero Splendor Plus

यह बाइक किसी पहचान की मोहताज नहीं है. लगभग सभी किसान इसके बारे में जानते हैं. हीरो कंपनी की यह बाइक काफी दमदार है. आज के समय में यह हर दूसरे घर में नजर आ जाती है. किसानों के लिए Hero Splendor Plus सबसे सही विकल्प है. इसकी कीमत बाजार में 80 हजार रुपये के आसपास है. कंपनी की मानें तो यह एक लीटर पेट्रोल में 60-70 किलोमीटर चलती है. कई किसान इसपर खाद और खेती से जुड़ी छोटी-छोटी चीजें ढोते हैं. 

यह भी पढ़ें- 72000 की नई हीरो स्प्लेंडर बाइक हुई लॉन्च, जानें इसके दमदार फीचर्स, रेंज और माइलेज

बढ़िया माइलेज देती है होंडा एसपी
बढ़िया माइलेज देती है होंडा एसपी

Honda Sp 125

इस बाइक की बाजार में खूब बिक्री हुई है. किसानों के लिए यह बाइक भी परफेक्ट है. वहीं, इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. 83096 रुपये में यह शोरूम से बाहर आ जाती है. यह बाइक होंडा कंपनी की है. जिसका दावा है ये सड़क पर कम से कम 50 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है. कच्ची सड़क या खेतों में यह दमदार तरीके से चलेगी.

यह भी पढ़ें-ं मात्र 3999 रुपये में घर लाएं Honda की नई स्कूटी व बाइक

पैशन प्रो किसानों के लिए बेहतर विकल्प
पैशन प्रो किसानों के लिए बेहतर विकल्प

Hero Passion Pro

गांवों में यह बाइक भी आसानी से नजर आ जाती है. स्प्लेंडर के बाद हीरो के इस मॉडल ने भी बड़े पैमाने पर अपना मार्केट जमाया है. इस बाइक की कीमत बाजार में 85000 रुपये है. इसके रखरखाव पर भी खर्च बहुत कम आता है. माइलेज की बात करें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमटेर तक चल सकती है. यह हमारा नहीं कंपनी का दावा है. अगर आप नई बाइक लेने की सोच रहे हैं और गांव में रहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा विकल्प है.

यह भी पढ़ें- हीरो की नई बाइक जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगे यह धांसू फीचर्स

किसान के लिए बढ़िया है Platina
किसान के लिए बढ़िया है Platina

Bajaj Platina 110

यह बाइक भी सभी सस्ती गाड़ियों को टक्कर देती है. गांव के लिए Bajaj Platina 110 सबसे सही ऑप्शन है. यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर चलने की क्षमता रखती है. माना जाता है कि ये बाइक चलने के लिए तेल को केवल सूंघती है. किसान के लिए हर मामले में यह किफायती है. इसकी कीमत बाजार में 75000 रुपये है.

यह भी पढ़ें- Bajaj ने 110cc में लॉन्च की बेहद सस्ती बाइक

Hero HF Deluxe भी किसानों के लिए बढ़िया विकल्प
Hero HF Deluxe भी किसानों के लिए बढ़िया विकल्प

Hero HF Deluxe

Hero HF Deluxe की कीमत Hero Splendor Plus से कम है. लेकिन इस बाइक की काफी मांग है. यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 80 किलोमीटर का माइलेज देती है. ये वेट में भी काफी हल्की है. इसे मोटा-ताजा से लेकर कमजोर आदमी भी चला सकता है. इसकी कीमत 60 हजार रुपये के आसपास है. किसान के लिए यह बाइक भी हर मामले में सही है. 

यह भी पढ़ें- यह हैं पांच शानदार BS6 बाइक्स, 90 किमी प्रति लीटर की है माइलेज

English Summary: Best bikes for farmers, can do all kinds of work in the village Published on: 28 April 2023, 05:42 PM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News