1. Home
  2. ख़बरें

UP में 1 अप्रैल से होगी गेहूं खरीद, किसानों को मिलेगा MSP का सही लाभ

अब यूपी में 1 अप्रैल के बाद किसानों को गेहूं फसल की खरीद का सही दाम प्राप्त होगा. राज्य में 1 अप्रैल से MSP के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा. जिससे राज्य के कई किसानों को लाभ पहुंचेगा.

लोकेश निरवाल
न्यूनतम समर्थन मूल्य
न्यूनतम समर्थन मूल्य

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए योगी सरकार शपथ ग्रहण के बाद कई योजनाओं पर काम करने वाली है, जो उन्होंने चुनाव के दौरान राज्य की जनता के साथ किए थे. इसी क्रम में राज्य में जहां एक तरफ सीएम योगी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में तेजी से चल रहा है.

वहीं सरकार ने दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर दी है. बताया जा रहा है कि यूपी में अब 1 अप्रैल से MSP के माध्यम से गेहूं की खरीद की जाएगी और जिससे किसानों को उनकी फसल का सही दाम भी प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ेः MSP: क्या है फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), कैसे हुई इसकी शुरुआत?

MSP पर योगी सरकार के सख्त निर्देश (Yogi government's strict instructions on MSP)

आपको बता दें कि राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) योजना के माध्यम से गेहूं खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. यह रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से लेकर 15 जून तक राज्य में होगी. इसमें साल 2022-23 के लिए सरकार ने गेहूं की MSP 2015 रुपये/क्विंटल होगी. किसानों को समय पर लाभ पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने तय भुगतान जल्दी देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सरकार ने यह भी आदेश दिए है, कि गेहूं की सुरक्षा को लेकर भी पर्याप्त इंतजाम किए जाए. जिससे MSP का लाभ किसानों को हर हाल में मिल सके और साथ ही किसी भी प्रकार की कोई कालाबाजारी या बिचौलिया गिरी न हो. इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा, कि राज्य के किसानों को अपनी फसल को बेचने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. 

गेहूं खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration for wheat purchase)

राज्य के किसान गेहूं खरीद (wheat purchase) के लिए सरकार के द्वारा जारी किए गए खाद्य विभाग (food department) के पोर्टल https://fcs.up.gov.in/ पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं. ध्यान रहे कि खरीफ फसल (Cash crop) 2021-22 में धान खरीद (paddy purchase) के लिए दोबारा पंजीकरण करवाने की जरूरत नहीं है.

इसके लिए बस आपको अपने पुराने विवरण को अपडेट कर लॉक करना होगा. ऐसा करने से किसानों को फसल का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, इस साल राज्य सरकार के द्वारा करीब 6000 से अधिक केंद्रों पर गेहूं खरीद की जाएगी.

English Summary: Wheat procurement in UP from April 1 benefits of msp to farmers Published on: 19 March 2022, 04:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News