1. Home
  2. ख़बरें

Weight Loss: वजन घटाने में मददगार साबित होती है इमली, जानें कैसे करें इसका सेवन

ये तो सब लोग जानते ही हैं कि महिलाओं को इमली खाना कितना पसंद होता है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे की इमली के सेवन से आपको क्या-क्या फायदे प्राप्त होते हैं.

लोकेश निरवाल
मोटापा
वजन घटाने में मददगार साबित होती है इमली

आज की इस भागदौड़ भरी दुनिया में लोग अपनी सेहत पर अधिक ध्यान नहीं दे पा रहे है. जिसके चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं अपने जीवन में कुछ छोटी-छोटी बातें हमारे लिए बेहद अहम भूमिका निभाती हैं.

इन छोटी-छोटी बातों व चीजों से हम अपने सेहत में भी सुधार कर सकते है और साथ ही लंबे समय तक एक स्वास्थ व्यक्ति भी बने रह सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ अधिक भी करने की जरूरत नहीं है.

तो आइए आज हम सेहत से जुड़े ऐसी ही कुछ छोटी-छोटी चीजों के बारे में जानते है.

इमली के बारे में तो आप सब लोग जानते ही हैं. बाजार में इमलीकी मांग भी अधिक होती है. इसलिए आप इसके बिजनेस से भी एक अच्छा लाभ आसानी से कमा सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इमली के खाने से क्या फायदे हैं. अगर नहीं जानते हैं तो चलिए हम बताते हैं.

 वजन घटाने में मदद (help in weight loss)

जैसे कि आप सब जानते है महिलाओं को खास कर इमली खाना बहुत पसंद होता है. इमले के बीजों का सेवन करने से लोगों का वजन बहुत ही जल्दी कम होने लगता है. अगर आप प्रतिदिन एक इमली का सेवन करते हैं, तो आप कुछ ही दिनों में खुद को पतला महसूस करेंगे.

पाचन प्रक्रिया में मददगार (aids in digestion)

आज कल लोग दिनभर बैठे-बैठे अपना काम करते रहते हैं. जिसके कारण से उनकी पाचन क्षमता खराब हो जाती है. ऐसी में आप अगर शाम के समय एक इमली का सेवन करते है. तो आप अपने पाचन क्षमता में सुधार कर सकते हैं.

हृदय के लिए बेहद फायदेमंद (Very beneficial for heart)

हृदय रोगों के लिए इमली किसी दवा से कम नहीं है. लेकिन हृदय रोग व्यक्ति को इसका सेवन एक सीमित मात्रा में करना चाहिए. दिन में कम से कम एक बार ही हृदय रोग व्यक्ति को इमली का सेवन करना चाहिए. इससे आपका हृदय स्वास्थ्य रहेगा.

इम्यूनिटी में वृद्धि (increase immunity)

इस रिपोर्ट के अनुसार इमली में विटामिन C की मात्रा पाई जाती है और विटामिन C हमारे इम्यूनिटी के लिए बेहद फायदेमंद होता है. अपनी इम्यूनिटी को ठीक व वृद्धि करने के लिए इमली का सेवन करें.  

English Summary: tamarind proves to be helpful in weight loss, know the benefits here Published on: 01 March 2022, 11:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News