1. Home
  2. ख़बरें

Tata Motors Punch खरीदने पर SBI देगा कम ब्याज पर लोन, जानिए कार के फीचर्स और कीमत

इस समय भारत की सड़कों पर एक शानदार कार काफी धूम मचा रही है. यह कार टाटा मोटर्स की सब कॉम्पैक्ट कार टाटा पंच (Tata Punch) है. इस कार की एंट्री ने काफी धूम मचा रखी है. इस कार का बजट रेंज, स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रहे हैं.

कंचन मौर्य
Tata Motors Punch
Tata Motors Punch

इस समय भारत की सड़कों पर एक शानदार कार काफी धूम मचा रही है. यह कार टाटा मोटर्स की सब कॉम्पैक्ट कार टाटा पंच (Tata Punch) है. इस कार की एंट्री ने काफी धूम मचा रखी है. 

इस कार का बजट रेंज, स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रहे हैं. अगर आप इस दिवाली कार खरीदना चाहते हैं, तो यह कार अपने घर ला सकते हैं. तो चलिए आपको Tata Motors Punch के फीचर्स और कीमत बताते हैं.

टाटा मोटर्स पंच की कीमत (Tata Motors Punch Price)

कारों के सेगमेंट में टाटा पंच ने 6 से 9 लाख रुपए की कीमत के साथ एक जोरदार एंट्री ली है. इस सेगमेंट में पहले से मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift), Hyundai की ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10 Nios), निसान मैगनाइट (Nissan Magnite) और रेनॉ काइगर (Renault Kiger) मौजूद हैं.

मगर यह कार इन सभी को जोरदार टक्कर दे रही है. टाटा पंच एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.49 लाख रुपए तय की गई है और इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 8.79 लाख रुपए है.

एसबीआई करेगा टाटा पंच की बुकिंग में मदद (SBI will help in booking Tata Punch)

अगर आपका दिल भी टाटा मोटर्स पंच पर आ गया है और आप फेस्टिवल सीजन में कार को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक कई शानदार ऑफर्स दे रहा है. 

बता दें कि आपको एसबीआई ना केवल टाटा पंच की बुकिंग में मदद कर रहा है, बल्कि कम रेट पर लोन भी दे रहा है. आपको एसबीआई की मार्फत कार लेने पर अलग से कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी है. इस कार के लिए योनो एसबीआई (YONO SBI) ऐप कार लोन की सुविधा मिल रहा है.

आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. खास बात यह है कि एसबीआई टाटा पंच के लिए ऑनरोड फाइनेंसिंग कर रहा है. अगर आप एसबीआई से कार के लिए लोन लेते हैं, तो ब्याज दर 7.25 प्रतिशत से शुरू होगी, जो कि 7.95 प्रतिशत तक है. ध्यान रहे कि बैंक ने प्रोसेसिंग फीस को 31 जनवरी 2022 तक के लिए खत्म कर दिया है.

लोन अप्लाई करने के लिए सालाना 3 लाख रुपये की इनकम वाला कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है. आप कस्टमर योनो एसबीआई से भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए पिछले 6 महीने के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट्स, पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साइज फोटो और डीलर द्वारा प्रोफार्मा चालान आदि देना हैं.

टाटा मोटर्स पंच के फीचर्स (Features of Tata Motors Punch)

  • इस कार में इंजन स्टाचर्ट/स्टॉपप का फीचर मिलेगा, जो कि फ्यूल इफीशिएंशी को बेहतर बनाता है.

  • इस कार के दरवाजे 90 डिग्री तक खुल सकते हैं.

  • इसमें कार में 16 इंच के टायर भी दिए गए हैं.

  • इसके साथ ही पंच में R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

  • पंच में प्रोजेक्टटर हेडलैम्प्स एंड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दिए हुए हैं.

  • इसके अलावा टाटा पंच में न्यू जेनेरेशन 2 लीटर रीवोट्रॉन BS6 इंजन दिया है.

English Summary: SBI will give loan at low interest on buying Tata Motors Punch Published on: 01 November 2021, 03:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News